श्रीलंका पहुंचने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली
दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुंच गई है और वहां पहुंचते ही उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑलराउंडर मोईन अली श्रीलंका पहुंचते ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब उन्हें 10 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा। बीते रविवार को हम्बनटोटा एयरपोर्ट पर टीम का RT-PCR टेस्ट कराया गया था जिसके बाद अली बीते सोमवार को पॉजिटिव पाए गए थे।
अली का पहले टेस्ट से बाहर होना पक्का
अली के सबसे करीब क्रिस वोक्स को माना जा रहा है जिन्हें अब सात दिन क्वारंटाइन रहना होगा। अली 13 जनवरी तक क्वारंटाइन में रहेंगे और उसी दिन पहले टेस्ट की भी शुरुआत होनी है तो उनका पहले टेस्ट से बाहर होना पक्का है।
इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी पर पहली बार पॉजिटिव मिला कोई इंग्लिश खिलाड़ी
जून में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के बाद पहली बार कोई इंग्लिश क्रिकेटर पॉजिटिव पाया गया है। होम सीजन के दौरान 10,000 से अधिक टेस्ट निगेटिव पाए गए थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन उन्हें गलत रिपोर्ट बताया गया था। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज को बिना कोई मुकाबला खेले ही रद्द कर दिया गया था।
इंग्लैंड को सता रही होगी टीम के अंदर संक्रमण फैलने की चिंता
श्रीलंका की यात्रा के दौरान साथ रहने के कारण अब इंग्लैंड को चिंता सता रही होगी कि कहीं यह संक्रमण उनकी टीम के अंदर फैल न गया हो। सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ 11 घंटे तक विमान में थे और फिर एयरपोर्ट से होटल तक का सफर भी उन्होंने साथ में बस से किया था। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि मोईन का संपर्क खिलाड़ियों से हुआ होगा और अगले राउंड की टेस्टिंग में यह साफ होगा।
बुधवार से शुरु हो सकती है ट्रेनिंग
मंगलवार को मोईन गाले जाएंगे जहां दोनों टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं। दूसरी ओर इंग्लिश टीम के अन्य सभी सदस्य पीसीआर टेस्टिंग के दूसरे राउंड से गुजरेंगे। यदि दूसरे राउंड की टेस्टिंग का परिणाम निगेटिव आता है तो अन्य सभी खिलाड़ी बुधवार से अपनी ट्रेनिंग शुरु कर सकते हैं। इसके बाद सभी खिलाड़ी 10 जनवरी को गाले पहुंचेंगे। अली के अलावा टीम में जेक लीच और डॉम बेस दो अन्य स्पिनर हैं।
ऐसा है इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
दोनों टीमों के बीच पहली टेस्ट 14-18 जनवरी और दूसरा टेस्ट 22 से 26 जनवरी तक खेला जाएगा। दोनों ही मुकाबले गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।