कोरोना के डर के कारण तब्बू ने 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग से किया इनकार- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कोरोना महामारी का असर मनोरंजन जगत पर पड़ा है। मौजूदा परिस्थितियों में कई कलाकारों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
हाल में फिल्म 'भूल भुलैया 2' के अहम कास्ट अभिनेता कार्तिक आर्यन इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद इस फिल्म की शूटिंग को बंद करना पड़ा था।
अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म की अहम कास्ट अभिनेत्री तब्बू ने कोरोना संक्रमण के डर के कारण फिल्म की शूटिंग करने के लिए मना कर दिया है।
जानकारी
पिछले महीने ही तब्बू ने फिल्म की कास्ट को किया था जॉइन
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के डर के कारण तब्बू ने अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग शुरू करने के लिए इनकार किया है।
पिछले महीने ही तब्बू ने फिल्म की कास्ट को जॉइन किया था। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अनीस फिल्म की शूटिंग से संबंधित कोई योजना बनाएंगे।
मार्च में फिल्म के सेट को पवई स्टूडियो में बनाया गया था, जिसे कार्तिक के कोरोना संक्रमित होने के बाद धवस्त कर दिया गया है।
सूचना
प्रोड्यूसर ने तब्बू की शूटिंग से इनकार करने की खबरों का किया खंडन
इस फिल्म के एक प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने तब्बू की शूटिंग से इनकार करने की खबरों का खंडन किया है।
उन्होंने कहा है कि तब्बू ने फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से मना नहीं किया है।
उन्होंने आगे कहा, "हम अगले शेड्यूल को पूरा करने की योजना बना रहे हैं। राज्य में कोरोना वायरस की महामारी का संक्रमण कम होने के बाद हम दोबारा फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।"
जानकारी
कियारा आडवाणी भी फिल्म में आएंगी नजर
इस फिल्म में कार्तिक और तब्बू के अलावा कियारा आडवाणी और राजपाल यादव को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी, जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा।
जानकारी
अक्षय की 'भूल भुलैया' का सीक्वल होगी यह फिल्म
इस फिल्म को भूषण, मुराद और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित किया जा रहा है। 'भूल भुलैया 2' अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' का दूसरा भाग होगी।
इस फिल्म की कहानी पहले भाग से बिल्कुल अलग और दिलचस्प होगी। 'भूल भुलैया' साल 2007 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था।
इस फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, परेश रावल और राजपाल जैसे दिग्गज कलाकार दिखे थे।
कहानी
ऐसी है 'भूल भुलैया' की कहानी
'भूल भुलैया' के पहले भाग में एक NRI और उसकी पत्नी अपने पैतृक आवास में रहने आते हैं। वे इस बात पर ध्यान नहीं देते कि इस घर में रहने वालों के लिए भूतों के संबंध में चेतावनी लिखी हुई है।
इसके बाद घर में अकल्पनीय घटनाएं होने लगती हैं। इसे सुलझाने में मदद करने के लिए मनोचिकित्सक को बुलाया जाता है।
यह हॉरर कॉमेडी फिल्म इसी गुत्थी को सुलझाने के इर्दगिर्द घूमती है।
कोरोना वायरस
जानिए देश में कोरोना वायरस के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आए और 879 मरीजों की मौत हुई है।
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 12,64,698 हो गई है। बीते कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है।
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 52,312 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 258 मरीजों की मौत हुई। संक्रमण की तेज रफ्तार के कारण यहां हालात बेहद चिंताजनक हैं।