
धमकी के बाद भारत ने कनाडा से एयर इंडिया उड़ानों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा
क्या है खबर?
भारत ने कनाडा आने-जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। भारतीय उच्चायोग ने रविवार को कहा कि वह कनाडाई अधिकारियों के समक्ष खालिस्तानी आतंकी समूह सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की धमकी के बाद एयरलाइन की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग करेगा। बता दें कि एयर इंडिया कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर शहरों से नई दिल्ली के बीच कई साप्ताहिक सीधी फ्लाइट्स का संचालित करती है।
मामला
क्या है SFJ की धमकी का मामला?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा संबंधों में चल रहे राजनयिक तनाव के बीच शनिवार को SJF प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में उसने पंजाबी सिखों को चेतावनी देते हुए कहा, "19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से उड़ान न भरें क्योंकि आपकी जान को खतरा हो सकता है।" इस दौरान पन्नू ने वैंकूवर से लंदन तक एयरलाइन की 'वैश्विक नाकाबंदी' का आह्वान किया।
बयान
भारतीय उच्चायुक्त ने क्या कहा?
ओटावा में भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने कहा, "हम कनाडा में संचालित होने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स को धमकी को दिए जाने के मामले को कनाडाई अधिकारियों के समाने उठाएंगे।" उन्होंने कहा, "हमने धमकी वाले वीडियो का अध्ययन किया है, जो शिकागो कन्वेंशन का स्पष्ट उल्लंघन है। भारत और कनाडा के अलावा कई देश कन्वेंशन के पक्षकार हैं।" उन्होंने कहा, "भारत-कनाडा के बीच द्विपक्षीय नागरिक उड्डयन समझौते में ऐसे खतरों से निपटने के प्रावधान हैं।"
जानकारी
क्या है शिकागो कन्वेंशन?
अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) के अनुसार, 1944 में 54 देशों ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन पर सहमति जताई थी, जिसे शिकागो कन्वेंशन के रूप में जाना जाता है। इसके तहत 'हवाई मार्ग से अंतरराष्ट्रीय परिवहन की अनुमति देने वाले मुख्य सिद्धांत' स्थापित किए गए थे।
हमला
एयर इंडिया को पहले कब खालिस्तानियों ने बनाया था निशाना?
SFJ की एयर इंडिया को धमकी कनाडा के इतिहास में आतंकवाद की सबसे भयानक घटना की याद दिलाती है। जब 23 जून, 1985 में खालिस्तानी आतंकियों ने एयर इंडिया की एक फ्लाइट को निशाना बनाया था। इस बम विस्फोट में फ्लाइट में सवार सभी 329 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में मरने वाले लोगों में 268 कनाडाई नागरिक थे, जिनमें से अधिकांश भारतीय मूल के थे। मारे गए लोगों में 24 भारतीय नागरिक भी शामिल थे।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
SFJ एक खालिस्तानी संगठन है, जो सिखों के लिए अलग देश की मांग करता है। इसका गठन 2007 में हुआ और इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क में है और ये कनाडा में सबसे अधिक सक्रिय है। भारत में संगठन पर किसान आंदोलन के बहाने खालिस्तानी विचारों और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप है। भारत ने SFJ पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत प्रतिबंध लगा रखा है। इस संगठन का मुखिया पन्नू को घोषित आतंकवादी है।