निज्जर हत्याकांड: कनाडा बोला- भारत महत्वपूर्ण, लेकिन आरोप साबित हुए तो बड़ी चिंता का विषय
क्या है खबर?
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित मामले के कारण भारत और कनाडा के राजनयिक संबंधों में तनाव बना हुआ है। इसी बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने भारत के साथ अपने देश के संबंधों को 'महत्वपूर्ण' बताया है।
उन्होंने कहा, "हम समझते हैं कि भारत के साथ हमारे रिश्तों के संबंध में ये एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा साबित हुआ है, लेकिन हमारी ये जिम्मेदारी भी है कि हम पूरी जांच करें और सच्चाई तक पहुंचें।"
बयान
ब्लेयर बोले- अगर आरोप साबित हुए तो बड़ी चिंता की बात
ग्लोबल न्यूज के मुताबिक, रविवार को ब्लेयर ने एक इंटरव्यू में भारत के साथ संबंधों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आरोपों की जांच जारी रहने तक कनाडा भारत के साथ इंडो-पैसिफिक में रणनीतिक साझेदारियां आगे बढ़ाना जारी रखेगा।
उन्होंने कहा, "अगर आरोप सही साबित होते हैं तो कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है और ये कनाडा के लिए बहुत बड़ी चिंता होगी।"
आरोप
अमेरिका ने कनाडा को दी थी खुफिया जानकारी
इससे पहले शीर्ष अमेरिकी राजनयिक डेविड कोहेन ने बताया था कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत के खिलाफ बड़े आरोपों के पीछे की वजह 'फाइव आइज' संगठन के बीच साझा की गई खुफिया जानकारी थी।
अमेरिका ने पहली बार माना है कि उसने मामले में कनाडा के साथ खुफिया जानकारी साझा की थी और इसी वजह से कनाडा के प्रधानमंत्री ने निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट्स की संलिप्तता का बड़ा आरोप लगाया है।
जानकारी
अमेरिकी विदेश मंत्री बोले- आरोप गंभीर, जवाबदेही देखना चाहते हैं
इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका आरोपों के बारे में गहराई से विचार कर रहा है और वे मामले में जवाबदेही देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह आरोप बेहद गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए।
भारत
भारत सरकार ने आरोपों पर क्या कहा?
भारत सरकार ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। भारत ने कहा कि कनाडा ने अपने आरोपों के संबंध में कोई विशेष जानकारी साझा नहीं की है।
भारत ने कहा, "इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान भटकाने के लिए हैं, जिन्हें कनाडा में आश्रय दिया गया है और वे भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बने हुए हैं।"
मामला
भारत-कनाडा के बीच क्यों है विवाद?
19 जून को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की वैंकूवर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया है।
इसके बाद कनाडा ने भारत के एक राजनियक को निष्कासित कर दिया, जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में एक कनाडाई राजनयिक को देश छोड़ने के लिए कहा।
भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवाएं पर रोक भी लगा दी है।