लंदन: कश्मीर पर प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग पर फेंके पत्थर, खिड़कियां टूटीं

जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे पाकिस्तानी समर्थकों ने उच्चायोग की इमारत पर पत्थर फेंके, जिससे कई खिड़कियों के शीशे टू़ट गए। भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर खिड़कियों को हुए नुकसान की तस्वीर शेयर की है। लंदन के मेयर सादिक खान ने घटना की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया है। बता दें कि इससे पहले 15 अगस्त के दिन भी पाकिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग पर पत्थरों और अंडों से हमला किया था।
बसों में भरकर आए पाकिस्तानी मूल के हजारों लोग
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी समर्थकों ने इस प्रदर्शन का नाम 'कश्मीर फ्रीडम मार्च' रखा था और इसके लिए लगभग 10 हजार पाकिस्तानी मूल के लोगों को बसों में भरकर लंदन लाया गया। प्रदर्शनकारी PoK का झंडा लेकर पहुंचे थे। उन्होंने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करते हुए कश्मीरियों के समर्थन में और अनुच्छेद 370 के खिलाफ नारेबाजी की। ANI द्वारा जारी घटना के वीडियो में हजारों लोगों को प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
PoK का झंडा लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी
#WATCH United Kingdom: Pakistani supporters protested outside the Indian High Commission in London yesterday. They also caused damage to the premises. (Video Source: Indian High Commission in London) pic.twitter.com/dFtm7C64XO
— ANI (@ANI) September 4, 2019
पत्थरों, अंडों और टमाटरों से किया गया हमला
जल्द ही पाकिस्तान समर्थकों का ये प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने भारतीय उच्चायोग की इमारत पर पत्थरों, अंडों, टमाटरों, जूतों, बोतलों और धुएं के बमों से हमला किया। इस हमले में इमारत की कई खिड़कियों के शीशे टूट गए।
लंदन के मेयर ने पुलिस को कार्रवाई करने को कहा
भारतीय उच्चायुक्त ने घटना से संबंधित तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी। उच्चायुक्त ने जो तस्वीरें ट्वीट की हैं, उनमें हमले में टूटे खिड़कियों के शीशों को देखा जा सकता है। वहीं लंदन के मेयर सादिक खान ने ट्वीट करते हुए घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने लिखा, "मैं इस अस्वीकार्य व्यवहार की कड़ी आलोचना करता हूं और मैंने मामले में कार्रवाई करने के लिए UK पुलिस के सामने ये मुद्दा उठाया है।"
15 अगस्त को भी हुआ था भारतीय उच्चायोग पर हमला
बता दें कि इससे पहले भारत के स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त के दिन भी पाकिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया था। तब ये प्रदर्शनकारी पाकिस्तान और कश्मीर का झंडा लेकर आए थे और उन्होंने भारतीय उच्चायोग पर पत्थरों और अंडों से हमला किया था। भारत ने इस घटना के ऊपर चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद लंदन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था।
भारत के खिलाफ हर तरीके की साजिश कर रहा है पाकिस्तान
ये दोनों प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर पर लिए गए भारत सरकार के फैसले के विरोध में किए गए थे। 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 में बदलाव करते हुए भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था। राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, में बांटने का फैसला भी लिया गया था। तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और भारत के खिलाफ हर तरह की साजिशें रच रहा है।