Page Loader
कनाडा: टोरंटो में बड़े हिंदू मंदिर को पहुंचाया गया नुकसान, लिखे गए भारत विरोधी नारे
टोरंटो में स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर लिखे गए भारत विरोधी नारे (तस्वीर- baps.org)

कनाडा: टोरंटो में बड़े हिंदू मंदिर को पहुंचाया गया नुकसान, लिखे गए भारत विरोधी नारे

Sep 15, 2022
02:17 pm

क्या है खबर?

कनाडा के टोरंटो में खालिस्तानी कट्टरपंथियों के एक बड़े हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी और खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे। अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। कनाडा के भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर घटना की आलोचना की है और कनाडाई प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ तत्पर कार्रवाई की मांग की है।

मामला

स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर लिखे गए "खालिस्तान जिंदाबाद" जैसे नारे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना मंगलवार को हुई। खालिस्तानी तत्वों ने बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण (BAPS) संस्था के टोरंटो स्थित प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर "हिंदुस्तान मुर्दाबाद" और "खालिस्तान जिंदाबाद" जैसे भारत विरोधी नारे लिख दिए। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दीवारों पर इन नारों को लिखे हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग इन नारों पर आपत्ति जताते हुए कनाडाई सरकार से कार्रवाई करने की कह रहे हैं।

प्रतिक्रिया

भारत ने जताई घटना पर आपत्ति

भारत ने इस घटना पर आपत्ति जताई है और कनाडा से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने आज सुबह ट्वीट करते हुए कहा, ' भारत विरोधी नारे लिखकर टोरंटो स्थित स्‍वामी नारायण मंदिर को नुकसान पहुंचाने की घटना की हम कड़े शब्‍दों में निंदा करते हैं। कनाडा के अधिकारियों से मामले की जांच करने और आरोपियों के खिलाफ त्‍वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।'

बयान

कनाडा के भारतीय मूल के सांसद बोले- हालिया समय में कई मंदिरों पर हुए हैं हमले

कनाडा के भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्या ने भी घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कनाडा के खालिस्तानी कट्टरपंथियों द्वारा टोरंटो के BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को पहुंचाए गए नुकसान की सभी को आलोचना करनी चाहिए। ये ऐसी इकलौती घटना नहीं है। हालिया समय में कनाडा के कई हिंदू मंदिरों को इस तरह के हेट क्राइम में निशाना बनाया गया है। कनाडाई हिंदुओं की चिंताएं जायज हैं।'

प्रतिक्रिया

एक अन्य कनाडाई सांसद ने भी उठाए घटना पर सवाल

भारतीय मूल की एक अन्य कनाडाई सांसद सोनिया सिंधू ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'टोरंटो के BAPS स्वामीनारायण मंदिर में हुई बर्बरता से मैं व्यथित हूं। हम एक बहु-सांस्कृतिक और बहु-धार्मिक समुदाय में रखते हैं जहां हर कोई सुरक्षित महसूस करने का हकदार है। जिम्मेदार लोगों को उनके कार्यों का नतीजा भुगतने के लिए ढूढ़ा जाना चाहिए।'

खालिस्तान

कनाडा में बेहद सक्रिय रहते हैं खालिस्तानी तत्व

पंजाबियों के लिए अलग देश 'खालिस्तान' की मांग करने वाले खालिस्तानी कनाडा में बेहद सक्रिय हैं और यहां समय-समय पर खालिस्तान समर्थक घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं। भारत में आतंकी संगठन घोषित किया जा चुका खालिस्तानी संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (SFJ) भी कनाडा में सक्रिय है। भारत सरकार ने कनाडा से उसे आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की है। देश की जस्टिन ट्रुडो की सरकार पर खालिस्तानियों के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप भी लगता है।