Page Loader
भारतीय रेलवे: कैसे बुक कर सकते हैं पूरी ट्रेन या ट्रेन की कोच? जानें

भारतीय रेलवे: कैसे बुक कर सकते हैं पूरी ट्रेन या ट्रेन की कोच? जानें

Jun 20, 2019
10:01 pm

क्या है खबर?

कई बार किसी कार्यक्रम की वजह से ज़्यादा लोगों को यात्रा करना पड़ता है। ऐसे में पूरी ट्रेन या ट्रेन के कोच को बुक करना पड़ता है। बल्क बुकिंग की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) यात्रियों को पूरी ट्रेन या ट्रेन की कोच को बुक करने की सुविधा प्रदान करता है। इसे पूर्ण शुल्क दर (FTR) के रूप में जाना जाता है। आइए जानें इस सुविधा का ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे लाभ उठा सकते हैं।

ऑनलाइन

ऑनलाइन FTR सेवा का लाभ उठाने की प्रक्रिया

FTR सेवा का ऑनलाइन लाभ उठाने के लिए सबसे पहले IRCTC FTR वेबसाइट पर लॉग-इन करें। अब चूँकि आपका IRCTC उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड FTR वेबसाइट पर लागू नहीं है, इसलिए आपको एक नया उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड बनाने के लिए साइन अप करना होगा। एक बार सफलतापूर्वक साइन अप करने के बाद आप अपने खाते में प्रवेश कर सकते हैं। इसके बाद ट्रेन या ट्रेन की एक कोच की बुकिंग का विकल्प चुनें।

प्रक्रिया

अंतिम चरण

जैसे ही आप बुकिंग का विकल्प चुनेंगे, आपको अगले पेज पर पुनर्निर्देशित (रिडाइरेक्ट) किया जाएगा। वहाँ आपको यात्रा का विवरण जैसे यात्रा की तारीख़, कोच का प्रकार आदि जानकारी भरना होगा। इसके बाद अगले पेज पर आपको पंजीकरण राशि का भुगतान करना होगा। उदाहरण के लिए नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए सेकेंड AC कोच में यात्रा के लिए पंजीकरण राशि 50,000 रुपये है। भुगतान करते ही आपकी बुकिंग सफल हुई।

जानकारी

ऑफलाइन कैसे बुक करें ट्रेन या ट्रेन की कोच

ऑनलाइन FTR बुकिंग की सुविधा पायलट आधारित है और अभी यह केवल पश्चिम रेलवे के स्टेशनों से शुरू होने वाली यात्रा के लिए उपलब्ध है। वहीं, प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर जाकर मुख्य आरक्षण अधिकारी से अनुरोध करके ऑफलाइन FTR बुकिंग की जा सकती है।