दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
रविवार को बिहार की राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट के एक विमान में टेक-ऑफ के बाद आग लग गई। जानकारी मिलते ही पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। रिपोर्ट्स के अनुसार विमान मे करीब 180 यात्री सवार थे। इस दुर्घटना में अब तक किसी भी यात्री को किसी तरह के हुए नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
विमान से पक्षी के टकराने के कारण लगी आग- जिला अधिकारी
पटना के जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रशासन को स्थानीय लोगों से विमान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों को सूचित किया गया। इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। जिला अधिकारी ने बताया कि किसी पक्षी के विमान से टकराने के कारण विमान में आग लगी। इंजीनियरिंग टीम ने विमान की जांच के बाद बताया कि इंजन के लेफ्ट साइड में आग लगी थी।
विमान में लगी आग, देखे वीडियो
शिवसेना सांसद ने साधा सरकार पर निशाना
इस घटना के सामने आने के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'यह यात्रियों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हम बार-बार इस तरह के मुद्दों को विमानन मंत्री और विमानन सचिव के सामने उठा रहे है। पता नहीं वो कब इस मुद्दे को ध्यान में लेंगे या फिर वो किसी बड़ी दुर्घटना होने के इंतजार में हैं।'
हाल ही में स्पाइसजेट पर लगाया गया था 10 लाख रुपये का जुर्माना
बता दें कि स्पाइसजेट एयरलाइन हाल ही में सुरक्षा संबंधित कई घटनाओं के कारण विवाद में रहा है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पिछले महीने बोइंग 737 मैक्स विमान के पायलटों को खराब सिम्युलेटर पर प्रशिक्षण देने के कारण स्पाइसजेट पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। DCGA ने अप्रैल में स्पाइसजेट के 90 पायलटों को मैक्स विमान के संचालन से रोक दिया था क्योंकि उन्हें एक सिम्युलेटर पर प्रशिक्षित किया गया था जिसका स्टिक शेकर खराब था।
क्या होता है स्टिक शेकर?
स्टिक शेकर विमान के हवा में रुकने पर चालक और सह चालक को चेतावनी देता है। स्टिक शेकर आमतौर पर बड़े विमान या बड़े सैन्य विमानों में लगाए जाते हैं और ये सुरक्षा के नजरिये से बेहद महत्वपूर्ण होते हैं।