बिहार: मिस्त्री, सब्जी विक्रेता और ई-रिक्शा चालक के बेटे बने कक्षा 12 के बोर्ड टॉपर
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12 के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम से संगम राज ने 96.4 प्रतिशत नंबरों के साथ टॉप किया तो साइंस स्ट्रीम में सौरभ कुमार ने 94.4 प्रतिशत नंबर लाकर टॉप किया। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम से अंकित कुमार गुप्ता ने 94.5 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। यह संयोग ही है कि यह तीनों टॉपर गरीब तबके से नाता रखते हैं। आइए इन तीनों टॉपर्स के बारे में जानते हैं।
रिक्शा चालक के बेटे ने 500 में से 482 अंक हासिल कर किया टॉप
ऐसा बहुत कम होता है जब आर्ट्स स्ट्रीम का छात्र कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स से भी अधिक नंबर लाए, लेकिन इस बार यह कारनामा गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज के संगम राज ने किया है जिन्होंने 500 में से 482 अंक हासिल किए हैं। संगम का सपना है कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पद पर काम करें। उनके पिता जर्नादन साह पेशे से ई-रिक्शा चालक हैं।
साइंस स्ट्रीम के टॉपर सौरभ के पिता प्रवासी मजदूर के तौर पर करते हैं काम
साइंस स्ट्रीम में टॉप करने वाले नवादा के सौरभ कुमार ने कुल 500 में से 472 नंबर हासिल किए हैं। सौरभ के पिता शत्रुघ्न मिस्त्री बीते 15 साल से राज्य के बाहर एक प्रवासी मजदूर के तौर पर अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। BBC से बातचीत में सौरभ की मां बबिता देवी ने कहा, "ये फोन पर ही बहुत खुश हुए। क्या करते? इनके पास इतने पैसे भी नहीं कि होली पर घर आ सकें।"
सब्जी वाले का बेटा बना कॉमर्स स्ट्रीम का टॉपर
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर अंकित कुमार गुप्ता ने 500 में से 473 अंक लाकर पटना स्थित इंद्रपुरी मोहल्ले में रहने वाले लोगों का सीना चौड़ा कर दिया। बता दें कि इसी मोहल्ले की एक गली में अंकित के पिता सब्जी की दुकान लगाते हैं। अंकित रोजाना छह से आठ घंटे पढ़ाई करते थे और बाकी समय पिता की दुकान पर बैठकर सब्जी बेचते थे। उनका भी सपना है कि वह सिविल सेवा परीक्षा पास कर देश सेवा करें।
पास प्रतिशत में इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी
बता दें कि पिछले वर्षो की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड में कक्षा 12 के नतीजों में लड़कियां आगे रहीं। जहां कुल 76.66 प्रतिशत लड़के पास हुए, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 81.28 रहा। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बुधवार को परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि कक्षा 12 में पास हुई लड़कियों को 25,000 रुपये मिलेंगे। चौधरी ने कहा कि इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है।