Page Loader
साइक्लोन के दौरान सुरक्षित रहने के लिए क्या करें और क्या न करें?

साइक्लोन के दौरान सुरक्षित रहने के लिए क्या करें और क्या न करें?

May 20, 2020
04:30 pm

क्या है खबर?

पिछले 20 सालों का सबसे भयानक सुपर साइक्लोन अम्फान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। सरकार ने इसके प्रभाव को कम करने के लिए कई कोशिशें की हैं और लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों की तरफ पहुंचाया है। सरकार के साथ-साथ लोगों की भी यह जिम्मेदारी है कि वो सुरक्षित रहने के लिए नियमों का पालन करें। आइये, जानते हैं कि साइक्लोन के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

जानकारी

NDMA ने जारी की गाइडलाइंस

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने साइक्लोन के दौरान लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी की है। इसमें बताया गया है कि लोगों को साइक्लोन से पहले, साइक्लोन के दौरान और उसके बाद क्या-क्या करना और नहीं करना चाहिए।

सावधानियां

साइक्लोन से पहले बरतें ये सावधानियां

अफवाहों पर ध्यान न दें। शांत रहें और घबराएं नहीं। अपने मोबाइल की बैटरी को पूरा चार्ज कर लें ताकि जरूरत के समय काम आ सके। टीवी, रेडियो और इंटरनेट पर मौसम की जानकारी देखते और सुनते रहें। महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ऐसी जगह रख दें, जहां पानी न पहुंच सके। जरूरी सामान के साथ एक आपातकालीन किट तैयार कर लें। जानवरों की सुरक्षा के लिए उन्हें खूंटे से खोल दें।

जानकारी

हल्के सामान को मजबूती से बांध दें

इनके अलावा अपने पास बैटरी से चलने वाली टॉर्च लाइट, ड्राय सेल्स आपातकालीन स्थितियों के लिए लंबे समय तक खराब न होने वाला खाना रख लें। इसके अलावा कचरे के डिब्बे जैसी उड़ सकने वाली चीजों को मजबूती से बांध दें।

सावधानियां

साइक्लोन के दौरान और बाद में बरतें ये सावधानियां

अगर आप अपने घर में हैं तो बिजली और गैस आपूर्ति को बंद कर दें। घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। अगर आपको घर में सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा है तो साइक्लोन आने से पहले वहां से निकल जाएं। रेडियो पर समाचार और मौसम की जानकारी सुनते रहें। केवल उबला या क्लोरिन डालकर साफ किया पानी ही पीएं। सिर्फ आधिकारिक चेतावनियों पर भरोसा करें। घर में कमजोर या पुरानी दीवार के पास खड़े न हों।

सावधान

अगर आप घर से बाहर हैं तो?

किसी भी टूटी हुई या कमजोर इमारत में शरण न लें। टूटे खंबे, तार और दूसरी नुकीली चीजों का ध्यान रखें। जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी कहीं सुरक्षित जगह शरण ले लें। अगर आप किसी शेल्टर में है तो वहीं रहें और आधिकारिक सलाह के बिना वहां से न निकलें। झूलते और ढीले तारों से सुरक्षित रखें। अगर आप वाहन चला रहे हैं तो बेहद सावधानी बरतें। अपने घर और आसपास के इलाके में कचरा इकट्ठा न होने दें।