अगले साल मई से बिना ड्राइवर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो, होंगे ये बदलाव
अगले साल मई से दिल्ली मेट्रो की दो लाइनों पर बिना ड्राइवर वाली ट्रेनें चलना शुरू हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) और मैजेंटा लाइन (बॉटेनिकल गार्डन- जनकपुरी वेस्ट) पर अगले साल से ड्राइवरलेस ट्रेन चलाना शुरू कर देगी। इसके लिए कम्यूनिकेश बेस्ड ट्रेन कंट्रोल (CBTC) सिग्नल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस टेक्नोलॉजी से ट्रेनों का संचालन पहले से ज्यादा सुरक्षित तरीके से हो सकेगा और ट्रेनों की फ्रीक्वैंसी भी बढ़ेगी।
ड्राइवर की जगह लेंगे रोमिंग अटेंडेंट
DMRC के अधिकारी ने बताया कि मई से ट्रेन के ड्राइवर की जगह 'रोमिंग अटेंडेंट' ले लेंगे, जो ड्राइवर केबिन में बैठने की बजाय ट्रेन में घूमेंगे और यात्रियों की मदद के लिए तैयार रहेंगे। इन्हें कई प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग भी शामिल होगी। सबसे पहले इसकी शुरुआत पिक और मैजेंटा लाइन से होगी। अभी इन लाइनों पर ड्राइवर ट्रेन को स्टार्ट करता है और उसके बाद पूरा संचालन सिग्नल सिस्टम से होता है।
तय समयसीमा में पूरा होगा काम
DMRC ड्राइवरलेस ट्रेन का ट्रायल रन पूरा कर चुकी है और इसके अलग-अलग पहलूओं को लेकर अभी चर्चा जारी है। अभी इसका एक ऑडिट होगा, जिसमें ड्राइवरलेस सिस्टम का पूरा निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान अगर कोई खामी पाई जाती है तो उसे दूर किया जाएगा। ड्राइवरलेस ट्रेन के लिए मई 2020 तक की समयसीमा तय की गई है और अधिकारियों को उम्मीद है कि तय समय में दिल्ली में ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।
दिल्ली मेट्रो में मिलेगी फ्री वाई-फाई सेवा
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो अब ट्रेनों के अंदर भी फ्री वाई-फाई देने की योजना बना रही है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के छह स्टेशनों पर पहले से फ्री वाई-फाई की सुविधा मौजूद है। अब इसका विस्तार करते हुए लाइन पर चलने वाली ट्रेनों में भी फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। इस साल के अंत तक यात्रियों का इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसके बाद दूसरी लाइनों पर इसे शुरू किया जाएगा।
चलती ट्रेन में ऐसे पहुंचेंगे वाई-फाई सिग्नल
चलती ट्रेन में यात्रियों तक वाई-फाई सिग्नल पहुंचाने के लिए टू-लेवल नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत ट्रेन टू टनल रेडियो नेटवर्क स्थापित किया जाएगा, जो स्टेशन से ट्रेन में लगे पोर्टेबल स्टेशन तक सिग्नल पहुंचाएगा। इसके बाद ट्रेन का इनर नेटवर्क सिस्टम इस सिग्नल को ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के डिवाइस तक पहुंचाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव मंदिर) और मैजेंटा लाइन (जनकपुरी-बॉटेनिकल) को छोड़कर सभी लाइनों में यह सेवा शुरू की जाएगी।
येलो लाइन स्टेशनों पर भी मिलेगा फ्री वाई-फाई
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अलावा ब्लू लाइन के 50 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलती है। इस सुविधा को 2017 में शुरू किया गया था। इस साल के अंत तक जहां एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर चलती ट्रेनों में वाई-फाई मिलना शुरू होगा, वहीं येलो लाइन (समयपुर बादली-हुडा सिटी सेंटर) के स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई मिलना शुरू हो जाएगा। टनल मे होने के दौरान यात्रियों को नेटवर्क की समस्या आती है, जो इस योजना के बाद दूर हो जाएगी।