हेलमेट के लिए रोके जाने पर पुलिसकर्मी के साथ धक्कामुकी करने वाली महिला गिरफ्तार, वीडियो वायरल
मंगलवार शाम बिना हेलमेट पहने स्कूटी पर जा रहे एक महिला और पुरुष को जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो वो बदतमीजी पर उतर आए। घटना दिल्ली के मायापुरी की है। पुलिस ने बताया कि स्कूटी पर सवार दोनों यात्री शराब के नशे में धुत्त थे। ट्रैफिक पुलिस की शिकायत पर दोनों के खिलाफ के मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
महिला ने पुलिसकर्मी से छिनी चाबी
वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने स्कूटी को रोका, पीछे बैठी महिला नीचे उतरी और पुलिसकर्मी के साथ धक्कामुक्की करने लगी। जब पुलिसकर्मी ने स्कूटी को रोकने के लिए उससे चाबी निकाली तो महिला ने मोबाइल से पुलिसकर्मी के हाथ पर वार करते हुए चाबी छीन ली। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला स्कूटी पर बैठते हुए कह रही कि उसके भाई की मौत हो गई है।
यहां देखिये घटना का वीडियो
सड़क पर लगा जाम
इस दौरान स्कूटी चला रहा पुरुष अपनी सीट पर बैठा रहा। जब उसने स्कूटी आगे बढ़ाने की कोशिश की तो एक और बाइक उसके आ गई। पुलिसकर्मी लगातार उन्हें अपनी स्कूटी साइड में लगाने की बात कहते रहे, लेकिन वो दोनों जाने देने की बात पर अड़े रहे। इस घटना से सड़क पर जाम लग गया और बड़ी संख्या में लोग पुलिस और स्कूटी सवारों के बीच चल रहे इस झगड़े को देखने के लिए इकट्ठे हो गए।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम पुलिस के साथ बदसलूकी करने वाले दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इनकी पहचान अनिल पांडे और माधुरी के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी शेयर हो रहा है।