तीन तलाक के बाद महिला ने पति पर लगाया गैंगरेप और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
झारखंड की राजधानी रांची में एक महिला ने अपने पति पर जबरन धर्मांतरण करने, धोखे से शादी करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी सोनू ऊर्फ अबुल कैश पर रेप, गैंगरेप, धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपी ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
NGO में काम करते हुए आरोपी के संपर्क में आई महिला
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने 2013 में बतौर काउंसलर एक NGO ज्वॉइन किया था, जहां वह आरोपी के संपर्क में आई। पीड़िता ने शिकायत में कहा, 'सोनू हमेशा माथे पर तिलक लगाता था। जब मैं बीमार थी तो वह मुझे एक डॉक्टर के पास ले गया। वापस आने पर उसने मुझे कुछ गोलियां दीं, उसके बाद मैं बेहोश हो गई। दो दिन बाद मैंने अपने आप को सोनू के घर में बिना वस्त्रों के पाया।'
आरोपी ने वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसकी कुछ अश्लील वीडियो बना ली थीं। जब उसने वहां से बचकर भागने की कोशिश की तो आरोपी ने उसकी वीडियो के सहारे ब्लैकमेल किया।
महिला का आरोप- सोनू ने धोखे से रचाई शादी
शिकायत में कहा गया है, 'इन वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर सोनू ने मुझे उसकी बातें मानने पर मजबूर कर लिया। एक दिन वह मुझे काजी के पास ले गया। मैंने काजी के पीछे-पीछे कुछ बोला। उसके बाद मुझे बताया गया कि मैं मुसलमान बन गई हूं और अबुल के साथ मेरा निकाह संपन्न हो गया है। मुझे पता चला कि सोनू हिंदू नहीं है और उनसे मेरा धर्म परिवर्तन करवाया है। मुझे बीफ भी खिलाया जाता था।'
महिला का आरोप- जुलाई में दिया तीन तलाक
महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे रांची से दिल्ली ले आया, जहां उसके साथ कई बार गैंगरेप किया गया। मई में जब सोनू घर से बाहर गया तो पीड़िता अपने घर गई। इसके बाद जब पीड़िता सोनू के गांव में गई तो उसके घर वालों ने उसे अपनाने से मना कर दिया। वहां उसे पता चला कि सोनू की एक और पत्नी है। महिला ने आरोप लगाया कि सोनू ने 27 जुलाई को उसे तीन तलाक दे दिया।
सोनू ने किया आरोपों का खंडन
आरोपी सोनू ने कहा, "मैं दिल्ली में वकील हूं और मेरे खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए गए हैं। मैं इस महिला से NGO में काम करते हुए मिला था। मेरी और उसके भाइयों की अच्छी दोस्ती हो गई थी।" सोनू ने आगे कहा कि एक बार महिला नौकरी के सिलसिले में दिल्ली आई थी और उन्होंने नौकरी दिलाने में उसकी मदद की। इस दौरान महिला ने उनसे पैसे लिये थे, जब उन्होंने वापस मांगे तो महिला ने आधारहीन आरोप लगा दिये।