फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान और पनडुब्बी खरीदने के प्रस्ताव को शीर्ष परिषद से मंजूरी मिली
भारतीय नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल लड़ाकू विमान और 3 स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियां खरीदने के प्रस्ताव को गुरुवार को मंजूरी मिल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रक्षा अधिकारियों ने बताया कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
प्रधानमंत्री की फ्रांस यात्रा के दौरान हो सकती है घोषणा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने फ्रांस दौरे पर इस महत्वपूर्ण रक्षा सौदे की घोषणा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री आज ही फ्रांस पहुंचे हैं और आज ही DAC ने सौदे के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस सौदे में भारत लगभग 90,000 करोड़ रुपये में स्कॉर्पीन श्रेणी की 3 पनडुब्बी और 22 सिंगल सीटर राफेल M विमान और 4 डबल सीटर ट्रेनिंग विमान समेत कुल 26 राफेल लड़ाकू विमान खरीदेगा।
भारत क्यों फिर से खरीद रहा राफेल?
नौसेना लंबे समय से इन लड़ाकू विमानों को खरीदने की वकालत कर रही थी क्योंकि उसे विमानों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। अभी INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत, दोनों विमान-वाहक युद्धपोतों पर मिग-29 लड़ाकू विमान तैनात हैं, जिन्हें धीरे-धीरे सेवा से बाहर किया जा रहा है। नौसेना को दोनों युद्धपोतों पर राफेल लड़ाकू विमान की जरूरत है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे को देखते हुए ये जरूरत और बढ़ जाती है।
राफेल M लड़ाकू विमान में क्या है खास?
राफेल M लड़ाकू विमान एक बहुउपयोगी लड़ाकू विमान है, यानी अलग-अलग उद्देश्यों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। राफेल M पर हवा से हवा में मार करने वाली बियोंड विजुअल रेंज (BVR) मिसाइल लग सकती है। इसके अलावा अपाचे, स्टॉर्म शैडो, स्कैल्प और हैमर जैसी मिसाइलें भी इस पर तैनात की जा सकती हैं। ये परमाणु हथियारों से लैस मिसाइल ले जाने में भी सक्षम है। इसमें 30 मिलीमीटर कैलिबर की GIAT 30M/719B तोप लगी है।
भारत के पास अभी कितने राफेल विमान?
भारत के पास अभी कुल 36 राफेल लड़ाकू विमान हैं। इन्हें साल 2016 में करीब 60,000 करोड़ रुपये के सौदे के बाद खरीदा गया था। पिछले साल दिसंबर में इस सौदे का आखिरी विमान भारत को सौंपा गया था। भारत सरकार इस बार फ्रांस से स्कॉर्पीन श्रेणी की 3 पनडुब्बी भी खरीद रही है। इन पनडुब्बियों को 'प्रोजेक्ट 75' के हिस्से के रूप में रिपीट क्लॉज के तहत अधिग्रहण किया जाएगा। इन्हें मुंबई में मझगांव डॉकयार्ड्स लिमिटेड में बनाया जाएगा।
क्या है प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री मोदी अपने 2 दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंचे हैं। वह आज ला सीन म्यूजिकल में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपने आधिकारिक आवास एलिसी पैलेस में रात्रिभोज के लिए प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे। 14 जुलाई को प्रधानमंत्री बैस्टिल डे परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिजाबेश बॉर्न और सीनेट के कई बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।