अगर बाहर से आतंकी हमला हुआ तो भारत सीमा पार करने में हिचकेगा नहीं- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और आतंकियों को कड़ा संदेश दिया है। शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अगर भारत पर बाहर से आतंकी हमला हुआ तो वह आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सीमा पार करने में नहीं हिचकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार देश से आतंकवाद का सफाया करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ पूर्वी सीमा पर घुसपैठ की समस्या लगभग समाप्त हो गई है।
हमारी जमीन पर हमला हुआ तो सख्त जवाबी कार्रवाई करेंगे- राजनाथ
1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले असम के पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित हुए कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ ने कहा, "भारत यह संदेश देने में कामयाब रहा है कि आतंकवाद का मजबूती से जवाब दिया जाएगा। अगर बाहर से देश पर हमला होता है तो हम सीमा पार करने में भी नहीं हिचकेंगे।" उन्होंने कहा कि भारत ने दिखा दिया है कि अगर उसकी जमीन पर हमला हुआ तो वह सख्त जवाबी कार्रवाई करेगा।
राजनाथ ने बांग्लादेश को बताया मित्र देश, बोले- पूर्वी सीमा पर तनाव नहीं
अपने बयान में राजनाथ ने यह भी कहा कि देश की पूर्वी सीमा पर पश्चिमी सीमा के मुकाबले अधिक शांति और स्थिरता है और बांग्लादेशी एक मित्र पड़ोसी है। उन्होंने कहा, "भारत को पश्चिमी सीमा पर जिस तनाव का सामना करना पड़ता है, वो पूर्वी सीमा पर नहीं है क्योंकि बांग्लादेश एक मित्र देश है। घुसपैठ की समस्या लगभग खत्म हो गई है। अब (पूर्वी सीमा पर) शांति और स्थिरता है।"
पूर्वोत्तर के कई इलाकों से AFSPA हटाए जाने पर भी बोले राजनाथ
कार्यक्रम में राजनाथ ने पूर्वोत्तर राज्यों के कई इलाकों से सेना को विशेषाधिकार देने वाले सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (AFSPA) को हटाए जाने पर भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब भी किसी जगह की स्थिति में सुधार होता है, सरकार ये कदम उठाती है। उन्होंने कहा कि लोगों को ये भ्रम है कि सेना चाहती है कि AFSPA हमेशा लगा रहे। उन्होंने कहा, "AFSPA लगाए जाने के लिए हालात जिम्मेदार हैं, सेना नहीं।"
शुक्रवार को ही जवानों ने नाकाम की थी बड़ी आतंकी साजिश
गौरतलब है कि राजनाथ ने आतंकवाद को लेकर ये बयान ऐसे समय पर दिया है जब एक दिन पहले ही एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए जम्मू-कश्मीर के सुंजवान में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ था। ये हमला ऐसे समय पर हुआ था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं। बढ़ती आतंकी साजिशों को इसी से जोड़ा जा रहा है।
रविवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, कड़ी सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू पहुंचेंगे। अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद वो पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री पाली गांव में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे, जहां हजारों की संख्या में पंचायत सदस्य पहुंचेंगे। उनकी यात्रा को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबल 24 घंटे पेट्रोलिंग कर रहे हैं।