चक्रवात रेमल: पश्चिम बंगाल में भारी बारिश, दीवार गिरने से 2 की मौत
चक्रवाती तूफान रेमल ने बांग्लादेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक कहर बरपाया। रविवार रात को चक्रवात ने बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों पर दस्तक दी। पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में रात में आए भयंकर तूफान से कई पेड़ उखड़ गए और मकान ध्वस्त हुए हैं। कोलकाता में 2 लोगों की मौत दीवार के गिरने से हुई है। कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है और तेज हवाओं से बिजली आपूर्ति बाधित है।
धीरे-धीरे कमजोर हो रहा चक्रवात
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के विशेषज्ञों का कहना है कि चक्रवात रेमल धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा और कमजोर हो रहा है। पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकराते समय चक्रवात हवा की गति 135 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी। तूफान को देखते हुए कोलकाता हवाई अड्डे से 21 घंटे तक हवाई सेवाओं को निलंबित किया गया, वहीं तटीय इलाकों में बसे 1 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है।
ओडिशा और बिहार में भी दिखेगा असर
IMD का कहना है कि मानसून से पहले आए इस चक्रवात का असर कई राज्यों में दिखाई देगा। ओडिशा और बंगाल में 27 मई को भारी बारिश हो सकती है। असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भी 27 और 28 मई को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के 6 से अधिक जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।