Page Loader
पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में बड़ा तूफान; 5 लोगों की मौत, 300 से अधिक घायल
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आए तूफान से 5 की मौत (तस्वीर: एक्स/@madhu1136)

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में बड़ा तूफान; 5 लोगों की मौत, 300 से अधिक घायल

लेखन गजेंद्र
Apr 01, 2024
11:24 am

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में रविवार को जलपाईगुड़ी के कई हिस्सों में आए बड़े तूफान के कारण 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। तूफान और ओलावृष्टि के कारण 800 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। तूफान ने काफी तबाही मचाई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार रात को तूफान शांत होने के बाद जलपाईगुड़ी के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की।

तूफान

तूफान के बाद दिखा भयानक मंजर

इंडिया टुडे के मुताबिक, रविवार को 10 मिनट के लिए आए तूफान ने सबसे अधिक तबाही जलपाईगुड़ी शहर और मैनागुड़ी में मचाई। इसका कुछ असर पड़ोसी जिलों कूच बिहार और अलीपुरद्वार में भी महसूस हुआ। तूफान इतना शक्तिशाली का था कि उसने कई मोटरसाइकिलों और कारों को एक जगह से दूसरी जगह फेंक दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर तूफान से पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना जताई है और भाजपा कार्यकर्ताओं को मदद के लिए कहा है।

ट्विटर पोस्ट

जलपाईगुड़ी में आए भयंकर तूफान का दृश्य