कोरोना वायरस: देश में बीते दिन मिले 1,331 नए मरीज, सक्रिय मामले भी घटे
कोरोना वायरस के दैनिक मामले मंगलवार को और कम हो गए। पिछले 24 घंटे में 1,331 नए मरीज पूरे देश में सामने आए। 11 मरीजों ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। इससे एक दिन पहले सोमवार को नए मरीजों की संख्या 1,839 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है और यह घटकर 22,742 रह गए हैं। सोमवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 25,178 थी।
ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.76 प्रतिशत, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से ठीक होने वालों की दर 98.76 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। भारत में अब तक कुल 5,31,707 मरीजों की मौत बीमारी से हो चुकी है। बता दें कि हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आपातकालीन समिति की 15वीं बैठक में कोरोना को वैश्विक महामारी के दर्जे से बाहर कर दिया था। यह जानकारी WHO के निदेशक टेड्रोस अधेनोम गैब्रेयसस ने जेनेवा में दी थी।