
कोरोना वायरस: बीमारी के नियंत्रण का काम नहीं होगा बंद, केंद्र सरकार ने बनाई रणनीति
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के मामले भले ही घट रहे हों, लेकिन सरकार इस बीमारी के नियंत्रण को लेकर काम करती रहेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने रणनीति बनाई है।
NDTV के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बीमारी के मद्देनजर आंकड़ों और हालात पर नजर रखी जाएगी और जीनोम सीक्वेंसिंग भी होती रहेगी, लेकिन छोटे स्तर पर।
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की आपातकालीन समिति ने कोरोना को वैश्विक महामारी के दर्जे से हटा दिया है।
रणनीति
केंद्र सरकार की क्या रणनीति?
केंद्र सरकार की रणनीति मुताबिक, देश में अगर किसी भी राज्य या इलाके में अचानक संक्रमण के मामलों में तेजी दिखाई देती है तो उस पर खास निगरानी रखी जाएगी।
देश में जैसे पुरानी बीमारियों को नियंत्रित करने और उनके प्रति जागरूकता का काम किया जाता है, ठीक उसी तरह कोरोना वायरस के लिए किया जाएगा।
अगर किसी को संक्रमण होता भी है तो उसका प्रोटोकॉल के हिसाब से ही इलाज किया जाएगा। इसमें लापरवाही नहीं होगी।