कोरोना वायरस: देश में बीते दिन मिले 2,109 नए मरीज, सक्रिय मामले घटे
भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन बुधवार को पिछले 24 घंटे के अंदर मिले नए मरीज मंगलवार के मुकाबले ज्यादा रहे। बीते दिन 2,109 नए मामले सामने आए, जबकि मंगलवार को 1,331 नए मरीज मिले थे। इससे पहले सोमवार को नए मरीजों की संख्या 1,839 थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 21,406 रह गई है। मंगलवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 22,742 थी।
98.77 प्रतिशत मरीज हुए ठीक, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से ठीक होने वालों की दर 98.77 प्रतिशत हो गई है, वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। भारत में अब तक कुल 5,31,722 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना को वैश्विक महामारी के दर्जे से बाहर करने के बाद भी केंद्र सरकार बीमारी पर निगरानी रखेगी। सरकार नियंत्रण और जागरूकता कार्यक्रम चलाती रहेगी। संक्रमितों के लिए प्रोटोकॉल भी बनाए गए हैं।