पिछले तीन सालों में दिल्ली मेट्रो में लोग भूले तीन करोड़ कैश और ये कीमती सामान
क्या है खबर?
बीते तीन सालों के दौरान लोग दिल्ली मेट्रो में लगभग तीन करोड़ कैश, ज्वैलरी और दूसरी जरूरी चीजें भूल गए हैं।
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने दिल्ली मेट्रो में भूले कैश, ज्वैलरी, गैजेट और दूसरी चीजों की कीमत का हिसाब लगाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, CISF को दिल्ली मेट्रो परिसर में 2018 में 81,04,602 रुपये, 2017 में 70,73,802 और 2016 में 75,15, 537 रुपये और इस साल जून तक 59,87,645 रुपये मिले हैं।
सामान
स्टेशन कंट्रोलर की मदद से वापस लौटाए गए पैसे
CISF को मिले ये सारे पैसे स्टेशन कंट्रोलर की मदद से इनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं।
कैश में मिले इन पैसों के अलावा CISF को मेट्रो परिसर से घड़ियां, वॉलेट, कैमरा, स्मार्टफोन्स, आईपोड्स और यहां तक की चेक भी मिले हैं।
इस साल अभी तक CISF को 2.25 करोड़ रुपये के चेक और ड्राफ्ट, करोड़ों की कीमत वाली विदेशी मुद्रा, 65 लैपटॉप, 12 सोने के आभूषण और 15 चांदी के आभूषण समेत कई कीमतें सामान मिल चुके हैं।
2017-18
पिछले साल मिले 1.1 करोड़ के चेक और ड्राफ्ट
पिछले साल की बात करें तो दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात CISF के कर्मचारियों को लगभग 1.12 करोड़ के चेक और ड्राफ्ट, एक करोड़ से ज्यादा की कीमत वाली विदेशी मुद्रा, 140 लैपटॉप, सोने के 43 और चांदी के 27 आभूषण, 27 कैमरे, 58 घड़ियां, 329 मोबाइल फोन और कई टैबलेट मिली थीं।
साल 2017 में लगभग पांच लाख के चेक, 130 लैपटॉप, 110 घड़ियां, 18 कैमरे और 364 मोबाइल फोन मिले थे।
जानकारी
2016 में मिला ये सामान
साल 2016 में CISF ने दिल्ली मेट्रो परिसर से लगभग 40 लाख रुपये के ड्राफ्ट और चेक, सात लाख रुपये की कीमत की विदेशी मुद्रा, 111 लैपटॉप, सोने के 49 आभूषण और 413 मोबाइल फोन मिले।
सामान मिलने की जगह
इन जगहों पर मिला अधिकतर सामान
CISF के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अधिकतर सामान चेकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली एक्सरे मशीन और मेट्रो की सीटों से मिला है।
ये सामान उनके असली मालिकों को लौटा दिया जाता है। जब अधिकारियों से पूछा गया कि क्या उन्हें यह सामान लौटाने का बाद लोगों की तरफ से धन्यवाद दिया जाता है तो उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि सामान मिलने के बाद लोग सुरक्षाबलों का शुक्रिया अदा करते हैं।
जानकारी
दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात हैं इतने कर्मचारी
दिल्ली मेट्रो के 245 स्टेशनों की सुरक्षा में CISF के 1.48 लाख अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। दिल्ली मेट्रो से रोजाना सफर करने वाले लोगों की संख्या लगभग 30 लाख है।