CBSE ने जारी किया 10वीं कक्षा का परिणाम, यहां देखें रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाईस्कूल का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की तरफ से दोपहर 12 बजे परिणाम जारी किया गया। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। जहां जाकर उन्हें अपना रोल नंबर, स्कूल का कोड और जन्म तिथि डालनी होगी। छात्र डिजिलॉकर पर जाकर भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें CBSE के साथ रजिस्टर्ड अपने नंबर से लॉग-इन करना होगा।
लगभग 99 प्रतिशत छात्र हुए पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नतीजों में CBSE के लगभग 99 प्रतिशत छात्र पास हुए। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों को प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा और 99.04 प्रतिशत लड़कियां पास होने में कामयाब रहीं। इसके मुकाबले 98,89 प्रतिशत लड़के ही परीक्षा पास कर पाए। 57,824 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक नंबर आए, वहीं दो लाख छात्रों का परिणाम 90-95 प्रतिशत के बीच रहा। 16,639 छात्र ऐसे हैं जिनका रिजल्ट अभी नहीं आया है।
शुक्रवार को जारी किए थे 12वीं के नतीजे
इससे पहले शुक्रवार को CBSE ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए थे। इस नतीजों में 99.37 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। कुल आंकड़ों की बात करें तो 12,96,318 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। CBSE के अलावा अन्य कई बोर्ड भी अपने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर चुके हैं और इन सभी के नतीजे CBSE की तरह रिकॉर्ड रहे हैं। इसका एक कारण कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा नहीं होना रहा है।
CBSE ने रद्द कर दी थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण CBSE ने अप्रैल में 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय किया था। इसके बाद 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में 12वीं की परीक्षा को भी रद्द करने का निर्णय किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने उसे 31 जुलाई तक 12वीं के नतीजे घोषित करने का निर्देश दिया था जिसके बाद शुक्रवार को नतीजे जारी किए गए थे।
इस फॉर्मूले के आधार पर CBSE ने जारी किए थे 12वीं के नतीजे
CBSE ने 12वीं कक्षा का परिणाम 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया था। इसमें 10वीं और 11वीं के नंबरों का 30-30 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में परफॉर्मेंस का 40 प्रतिशत हिस्सा लिया गया था। परिणाम से अंसतुष्ट छात्रों को हालात सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा देने का विकल्प भी दिया गया है। CBSE ने एक 13 सदस्यीय पैनल गठित कर यह फॉर्मूला तैयार किया था।