आनंद महिंद्रा ने भारतीय विश्वविद्यालयों को लेकर किया फेक ट्वीट, फैक्ट चेक में हुआ खुलासा
अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भारतीय विश्वविद्यालयों को लेकर एक फेक ट्वीट कर दिया। फैक्ट चेक में इसका खुलासा हुआ। डिजिटल फॉरेंसिक रिसर्च एंड एनालिटिक्स सेंटर (DFRAC) के मुताबिक, आनंद ने दावा किया कि भारत दुनियाभर में विश्वविद्यालयों की संख्या के मामले में टॉप पर है, जबकि फैक्ट चेक से पता चला कि दावा फेक है। उन्होंने 'वर्ल्ड ऑफ स्टेटिक्स' के 2 चार्ट शेयर किए थे।
क्या है भारतीय विश्वविद्यालयों के दावों की सच्चाई?
DFRAC ने बताया कि आनंद ने अपने ट्वीट में चार्ट शेयर कर भारत में विश्वविद्यालयों की कुल संख्या 5,288 बताई है और दूसरे चार्ट में विश्व में टॉप 500 में भारत के कुल 9 विश्वविद्यालय शामिल होने की बात कही है। जांच में पता चला कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अनुसार भारत में केवल 1,078 विश्वविद्यालय ही हैं, वहीं हिंदुस्तान की खबर से पता चला कि टॉप 500 विश्वविद्यालयों में भारत के 9 नहीं, बल्कि 5 विश्वविद्यालय शामिल हैं।