Page Loader
'जुगाड़' में सबसे आगे हैं भारतीय, आनंद महिंद्रा का ट्वीट किया वीडियो हुआ वायरल, देखें

'जुगाड़' में सबसे आगे हैं भारतीय, आनंद महिंद्रा का ट्वीट किया वीडियो हुआ वायरल, देखें

May 22, 2019
09:20 pm

क्या है खबर?

हिंदी शब्द 'जुगाड़' का इस्तेमाल 'हैक' के रूप में किया जाता है। जब किसी के पास कम संसाधन उपलब्ध हो और उसके बाद भी वह अपनी रचनात्मकता से अपना काम सफलता पूर्वक कर लेता है, तो उसे जुगाड़ कहा जाता है। इसे उद्यमशीलता की भारतीय भावना के उदाहरण के रूप में माना जाता है। हाल ही में आनंद महिंद्रा के एक ट्वीट से यह साबित हो गया है कि भारतीयों को जुगाड़ के मामले में कोई नहीं हरा सकता है।

जुगाड़

वाहन के साथ खाट का इस्तेमाल

बता दें कि मंगलवार को आनंद महिंद्रा अपने 60 लाख ट्विटर फ़ॉलोअर वाले अकाउंट से #whatsappwonderbox के तहत एक अद्भुत वीडियो शेयर किया। वीडियो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक व्यक्ति निर्माण वाहन में खटिया/खाट बाँधकर खेत में फसल के भूँसे (चारा) को इधर से उधर हटाने का काम कर रहा है। यह एक तरह से खुदाई की तरह ही है। यह वीडियो साबित करता है कि जुगाड़ में भारतीय सबसे आगे हैं।

वीडियो

जमकर किया जा रहा वीडियो शेयर और लाइक

इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा 'मुझे लगता है कि कहावत "आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है" का आविष्कार भारतीयों द्वारा ही किया गया था। यहाँ खेती और निर्माण क्षेत्र में एक नया उत्पाद आया है, जिसे हमें उत्खनन के प्रतिस्थापन (Replacement) के रूप में समझना चाहिए।' आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर हज़ारों कमेंट और 15,000 से ज़्यादा लाइक मिले हैं।

ट्विटर पोस्ट

भारतीय जुगाड़ को दर्शाता आनंद महिंद्रा का ट्वीट

ट्विटर

लोगों ने दी वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी है। हालाँकि, किसी ने वीडियो पर नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा 'अद्भुत भारतीय दिमाग, हर समस्या का समाधान।' वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा 'क्या भारतीय अपने जुगाड़ के लिए प्रसिद्ध नहीं है?' एक अन्य यूज़र ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा 'हमारे किसानों ने एक से बढ़कर एक आविष्कार किए हैं और उदाहरण पेश किए हैं।

ट्विटर पोस्ट

भारतीयों के पास है हर समस्या का समाधान

ट्विटर पोस्ट

किसानों ने किए हैं एक से बढ़कर एक आविष्कार