अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी
क्या है खबर?
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को अमृतसर में हिरासत में ले लिया गया। किरणदीप को गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हिरासत में लेकर इमिग्रेशन विभाग और पंजाब पुलिस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि किरणदीप सुबह 11.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। यहां से वो दोपहर 1.30 बजे की फ्लाइट से लंदन रवाना होने वाली थीं।
पंजाब वारिस दे संगठन प्रमुख अमृतपाल अभी भी फरार हैं।
फंडिंग
इसी साल अमृतपाल और किरणदीप की हुई थी शादी
अमृतपाल ने दुबई से पंजाब लौटकर इसी साल 10 फरवरी को पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में किरणदीप से शादी की थी। किरणदीप NRI हैं। उन पर ब्रिटेन में बब्बर खालसा से संबंध होने और फंडिंग के आरोप भी लगे थे।
हालांकि, किरणदीप ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया था। उन्होंने कहा था कि वह भारत में कानूनी तौर पर रह रही हैं और उन्हें 180 दिनों का वीजा मिला है।
ब्रिटेन
इंग्लैंड में रहता है किरणदीप का परिवार
किरणदीप को ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त है। वह मूलरूप से जालंधर के कुलारां गांव की रहने वाली हैं। कुछ साल पहले उनका परिवार इंग्लैंड में बस गया था। पिछले दिनों एक इंटरव्यू में किरणदीप ने कहा था कि वह अमृतपाल को छोड़कर वापस नहीं जाएंगी।
उन्होंने कहा था, "अमृतपाल ने कुछ भी गलत नहीं किया और वो बेकसूर हैं। मेरे पति को पंजाब पुलिस द्वारा फंसाया जा रहा है, जबकि वह केवल अपने धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।"
NSA
अमृतपाल के खिलाफ NSA के तहत दर्ज है मुकदमा
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को देश के लिए खतरा बताते हुए उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मुकदमा दर्ज किया है और वह अमृतपाल को भगौड़ा घोषित कर चुकी है।
होशियारपुर में पुलिस ने अमृतपाल और उसके साथियों को एक इनोवा में घेर लिया था, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।
पिछले एक महीने से पुलिस अमृतपाल को पड़कने कोशिश कर रही है, लेकिन उसका अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
कार्रवाई
18 मार्च से पंजाब पुलिस की कार्रवाई जारी
18 मार्च को पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस अभी तक 400 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है, जिनमें से 350 से अधिक को छोड़ा जा चुका है।
इससे पहले 10 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के सबसे करीबी सहयोगी पपलप्रीत को होशियारपुर से गिरफ्तार किया था। पपलप्रीत समेत अमृतपाल के 9 सहयोगी असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। इन सभी पर NSA के तहत कार्रवाई हुई है।
अमृतपाल
कौन है अमृतपाल सिंह?
अमृतपाल का जन्म अमृतसर के जादूखेड़ा गांव में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई के बाद वो दुबई चला गया और ट्रांसपोर्ट का कामकाज करने लगा।
वो पिछले साल ही दुबई से लौटा है और अपनी दमदार भाषण शैली की वजह से जल्द ही लोकप्रिय हो गया। उसे पिछले साल ही 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख चुना गया था।
अमृतपाल की तुलना खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले से भी की जाती है और उसे 'भिंडरांवाले 2.0' कहा जाता है।