केरल की यह लड़की घोड़े पर सवार होकर जाती है स्कूल, जानिए वजह
केरल की रहने वाली एक स्कूली लड़की कृष्णा को पिछले सप्ताह त्रिशूर की सड़कों पर एक घोड़े की सवारी करते हुए देखा गया था। लड़की के कारनामे ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। कृष्णा ने ख़ुलासा किया कि वह कुछ ख़ास दिनों में ही घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाती है। हाल ही में जब उसे घोड़े की सवारी करते हुए देखा गया था, तो उस दिन उसकी दसवीं कक्षा की परीक्षा का अंतिम दिन था।
आनंद महिंद्रा ने की लड़की की सराहना
मनोज नाम के व्यक्ति ने लड़की का वीडियो शेयर किया था जिसको कोट करते हुए महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'क्या कोई त्रिशूर में इस लड़की को जानता है? मुझे उसकी और उसके घोड़े की फोटो स्क्रीन सेवर के रूप में चाहिए।'
ये लड़की मेरी हीरो है- आनंद महिंद्रा
मैं रोज़ाना घोड़े से स्कूल नहीं जाती- कृष्णा
कृष्णा ने घोड़े की सवारी पहली बार तब की थी, जब वह सातवीं कक्षा में थी। ANI को उसने बताया, "मैं रोज़ाना घोड़े से स्कूल नहीं जाती। मैं घोड़े से किसी ख़ास दिन या जब बोर हो जाती हूँ, तभी जाती हूँ। इसके अलावा परीक्षा के दिनों में घोड़े से स्कूल जाती हूँ।" कृष्णा ने आगे बताया, "अगर आप पूछेंगे कि उस दिन क्या ख़ास था, तो बता दूँ कि उस दिन मेरी 10वीं कक्षा की आख़िरी परीक्षा थी।"
घोड़ा दौड़ाती लड़की का वीडियो
क्यों नहीं एक सामान्य लड़की कर सकती है घोड़े की सवारी
जब कृष्णा से पूछा गया कि घुड़सवारी ही क्यों? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मेरे एक दोस्त ने कहा कि घुड़सवारी करना आसान नहीं है। लड़कियों के लिए ऐसा करना संभव नहीं।" कृष्णा ने आगे कहा, "झाँसी की रानी जैसी महिलाओं के लिए यह संभव है, तो मैंने सोचा क्यों न एक सामान्य लड़की भी घोड़े की सवारी करे।" उसके पिता ने उसे एक छोटा सफ़ेद घोड़ा दिया था। वर्षों के अभ्यास के बाद आज वह घुड़सवारी में माहिर है।