#NewsBytesExclusive: JEE एडवांस में दूसकी रैंक प्राप्त करने वाले हिमांशु ने कैसे की तैयारी? जानें
क्या है खबर?
IIT रुड़की द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस 2019 का रिजल्ट 14 जून, 2019 को घोषित कर दिया गया है।
JEE एडवांस प्रतिष्ठित IIT में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस साल कार्तिकेय गुप्ता ने परीक्षा में टॉप किया है, वहीं हिमांशु सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
NewsBytes के साथ एक विशेष इंटरव्यू में हिमांशु ने अपनी तैयारी के बारे में बात की और JEE उम्मीदवारों को कुछ सुझाव भी दिए।
आइए जानें।
प्रेरणा
माता-पिता ने किया प्रेरित
JEE-Advanced 2019 में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 2 को हासिल करने पर, हिमांशु सिंह ने कहा, "मुझे हर जगह से बधाई संदेश मिल रहे हैं। मेरे जूनियर्स मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने कैसे तैयारी की। ये सब देखकर अच्छा लगता है।"
उन्होंने कहा कि आंसर-की आने के बाद वह शीर्ष तीन में होने के बारे में निश्चित थे।
हिमांशु ने यह भी बताया कि यह उनके माता-पिता थे, जिन्होंने उन्हें इंजीनियरिंग के लिए जाने के लिए प्रेरित किया।
तैयारी
कब से शुरू की तैयारी
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के मूल निवासी हिमांशु ने कहा कि वे गोरखपुर में बड़े हुए और वहीं से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की।
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने JEE की तैयारी कब शुरू की, तो उन्होंने कहा, "मैंने विशेष रूप से 11वीं की शुरुआत में ही JEE की तैयारी शुरू की थी।"
उन्होंने कहा, "JEE मेन में मेरा परसेंटाइल स्कोर 100 था और JEE एडवांस में मेरे 372 में से 340 नंबर हैं।"
समय
हिमांशु करते थे दिन में 6-8 घंटे पढ़ाई
हिमांशु ने कहा कि वह दक्षिण दिल्ली में FIITJEE कोचिंग संस्थान में शामिल हुए थे।
अपने पढ़ाई करने के शेड्यूल के बारें में बात करते हुए टॉपर हिमांशु ने कहा, "अपनी तैयारी के कार्यक्रम के दौरान मैं आमतौर पर दिन में पढ़ता था, रात में नहीं। मैं दिन में 6-8 घंटे पढ़ाई करता था।"
उनके अनुसार उन्होंने एक ऐसी रणनीति बनाई थी, जो ये सुनिश्चित करती कि रिजल्ट उनकी कड़ी मेहनत के अनुरूप हों।
चुनौतियां
शिक्षकों और माता-पिता ने दिया साथ
JEE की तैयारी के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसके बारे में बात करते हुए हिमांशु ने कहा, "हर छात्र के सामने बहुत सारी चुनौतियां होती हैं। यह विषयों के बारे में हो सकती है और कभी-कभी यह प्रेरणा की कमी के बारे में भी हो सकती है।"
उन्होंने कहा, "मेरे शिक्षक और माता-पिता काफी सहायक थे, इसलिए मैं JEE की तैयारी के दौरान चुनौतियों को काफी आसानी से पार कर पाया।"
जानकारी
सोशल मीडिया के उपयोग पर दिया ये जवाब
यह पूछे जाने पर कि क्या वह तैयारी के दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय थे? हिमांशु ने कहा कि वह थोड़े सक्रिय थे। उन्होंने कहा, "मैं सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर थोड़ा सक्रिय था और शिक्षकों के संपर्क में रहता था।
सलाह
JEE पास करने के इच्छुक छात्रों को दी ये सलाह
इंटरव्यू के दौरान हिमांशु ने अपने करियर प्लान के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "मैं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में IIT बॉम्बे से B.Tech करने की योजना बना रहा हूं। मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उसके बाद क्या करना है।"
उन्होंने JEE पास करने के इच्छुक NewsBytes के रीडर्स के लिए कुछ सुझाव भी दिए।
उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करते रहो। साथ ही पूरी प्रक्रिया के दौरान शांत और तनाव मुक्त रहें।