JEE Main 2019: जानिए टॉपर शुभान की सफलता का राज, कैसे किया टॉप
नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन अप्रैल परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 29 अप्रैल, 2019 को जारी कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल में होने वाली JEE मेन परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। 100 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वालों छात्रों की लिस्ट में सबसे ऊपर शुभान का नाम है। दिल्ली के शुभान श्रीवास्तव ने JEE मेन में टॉप किया है। आइए जानें उनकी सफलता का राज़।
ऐसे जाहिर की अपनी खुशी
JEE के टॉपर शुभान का कहना है, "मुझे पहले से ही 100 पर्सेंटाइल की उम्मीद थी, लेकिन रैंक 1 हासिल करके टॉप करना मेरे लिए सरप्राइज है।" शुभान ने कहा, "मैं इतना खुश हूं कि समझ नहीं पा रहा कैसे अपनी खुशी सेलिब्रेट करूं।" उन्होंने कहा कि सब जगह से दोस्तों, रिश्तेदारों के फोन आ रहे हैं, जिसके साथ-साथ उनकी खुशी और भी बढ़ती जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब वह दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे।
'एंजॉय करके की पढ़ाई'
JEE टॉपर शुभान का कहना है कि उनके लिए JEE मेन इतना मुश्किल नहीं था। उन्होंने रोज एंजॉय करके अपनी पढ़ाई की है। उनके अनुसार रेगुलर होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वे रोज खुद दो या तीन घंटे पढ़ाई करते थे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने 11वीं में दो साल की कोचिंग भी ली थी। शुभान के पिता अनूप कुमार एयर इंडिया में ऐडमिनिस्ट्रेटिव और मां रुचि होममेकर हैं।
करना चाहते हैं IIT दिल्ली या मुंबई से पढ़ाई
शुभान ने द्वारका के माउंट कार्मेल स्कूल के इसी साल 12वीं की परीक्षा दी हैं और अब वे रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि परीक्षा बढ़िया रही, लेकिन अभी JEE एडवांस उनका लक्ष्य है। शुभान के पिता ने भी IIT से पढाई की है। शुभान का सपना IIT दिल्ली या मुंबई से कंप्यूटर साइंस से B.Tech करने का है। उनका कहना है कि कंप्यूटर्स में उन्हें काफी दिलचस्पी है और इसी में उन्हें मजा आता है।