Page Loader
JEE April Main Result 2019: ठेले वाले के बेटे ने हासिल किए 99.59 पर्सेंटाइल, जानें

JEE April Main Result 2019: ठेले वाले के बेटे ने हासिल किए 99.59 पर्सेंटाइल, जानें

May 02, 2019
03:19 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने JEE मेन अप्रैल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। वैसे तो ये रिजल्ट 30 अप्रैल, 2019 को जारी होना था, लेकिन रिजल्ट एक दिन पहले यानी 29 अप्रैल, 2019 को ही जारी कर दिया गया है। अप्रैल में आयोजित होने वाली JEE मेन परीक्षा में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वहीं एक ठेले वाले के बेटे शुभम कुमार ने 99.59 पर्सेंटाइल प्राप्त करके इतिहास रच दिया है।

पिता

शुभम के पिता लगाते हैं ठेला

बिहार के गया के एक ठेले वाले शिव कुमार बर्नवाल के पुत्र शुभम कुमार ने JEE मेन प्रवेश परीक्षा में 99.59 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। शुभम के पिता अपने ठेले पर पोर्टेबल बीटल की दुकान लगाकर अपने परिवार के लिए दोनों वक्त के खाने की व्यवस्था करते हैं। शुभम ने उनकी हिम्मत और मेहनत का वर्यथ नहीं जाने दिया। JEE मेन में अच्छा स्कोर करने के बाद अब शुभम JEE एडवांस की तैयारी में लग गए हैं।

बयान

शुभम ने कहा ये

मगध सुपर-30 में छात्रों को न केवल फ्री में कोचिंग मिलती है, बल्कि उनके लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी फ्री में ही कराई जाती है। संस्थान के समन्वयक पंकज कुमार ने कहा कि बिहार के पूर्व महानिदेशक अभयानंद के मार्गदर्शन में शुरू किए गए कोचिंग सेंटर के संरक्षण में शहर समाज के कई लोग सहायता देते हैं। शुभम ने कहा कि जो कभी IIT या NIT का सपना नहीं देख सकते थे, उनके लिए अभयानंद प्रेरणा रहे हैं।

छात्र

इन छात्रों ने भी किया अच्छा स्कोर

मगध सुपर-30 का छात्र शुभम देश के प्रमुख प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाला एक अकेला छात्र नहीं है। उसके जैसे मगध सुपर-30 के लगभग 25 में से सभी 24 छात्रों ने अच्छा स्कोर किया है और अब वे IIT में प्रवेश के लिए होने वाली आगे की प्रक्रिया के लिए तैयार हैं। मगध सुपर-30 की एक छात्रा सहित कुुल 24 में से कम से कम 10 छात्रों ने 95% से अधिक स्कोर किया है।