
'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर जारी, शनाया कपूर के साथ रोमांस करते दिखे विक्रांत मैसी
क्या है खबर?
काफी समय से विक्रांत मैसी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म की राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शक इसलिए भी उत्साहित हैं, क्योंकि ये संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की पहली फिल्म है। इसके जरिए वह बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। अब 'आंखों की गुस्ताखियां' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें विक्रांत और शनाया एक-दूसरे के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं।
ट्रेलर
लोगों को पसंद आई विक्रांत और शनाया की रोमांटिक केमिस्ट्री
'आंखों की गुस्ताखियां' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आखिर कैसे 2 अनजान लोग अचानक मिलते हैं और उनके बीच एक ऐसा जुड़ाव बनता है, जिसमें दोनों शब्दों के बिना एक-दूजे की भावनाओं को समझने और महसूस करने की ताकत रखते हैं। विक्रांत और शनाया की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। इस फिल्म में विक्रांत नेत्रहीन संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं। यह पहला मौका है, जब व्रिकांत एक ऐसा अनोखा किरदार अदा करेंगे।
आंखों की गुस्ताखियां
संतोष सिंह ने किया है फिल्म का निर्देशन
'आंखों की गुस्ताखियां' भारत के मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की लोकप्रिय लघु कहानी, 'द आइज हैव इट' पर आधारित है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान संतोष सिंह ने संभाली है, जिन्होंने इस प्रेम कहानी को बखूबी पर्दे पर उतारा है। फिल्म का निर्माण मानसी बागला और वरुण बागला ने किया है और इसे जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स के बैनर तले प्रस्तुत किया गया है। 'आंखों की गुस्ताखियां' को 11 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
In a world full of perfect love stories, #ShanayaKapoor and @VikrantMassey are bringing you one filled with Gustaakhiyan 💞🎭🎶#AankhonKiGustaakhiyan Trailer Out Now.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) July 1, 2025
Come feel the love on 11th July in cinemas near you.#UmeshKrBansal @minifilmsindia @mansibagla @varunbagla… pic.twitter.com/QcMg7OEX3b