ओडिशा में भी टैक्स फ्री हुई 'द साबरमती रिपोर्ट', एकता कपूर ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
क्या है खबर?
गोधरा कांड पर आधारित विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन अब तक कई राजनेता इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म का समर्थन किया था। मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है।
अब 'द साबरमती रिपोर्ट' ओडिशा में भी टैक्स फ्री हो चुकी है।
आभार
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म
फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का आभार व्यक्त किया और लिखा, 'साबरमती रिपोर्ट को राज्य में कर-मुक्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी जी और ओडिशा सरकार का हार्दिक आभार। यह सहयोग हमारे इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय की सच्चाई को अधिक लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा।'
ओडिशा से पहले उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात और मध्य प्रदेश ने फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Heartfelt gratitude to Hon’ble Chief Minister Mohan Charan Majhi Ji and Government of Odisha for making #TheSabarmatiReport tax-free in the state. This support will help bring the truth of a significant chapter in our history to more people 🙏 https://t.co/WVFg9jbfpV
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) November 28, 2024