LOADING...
एकता कपूर ने दर्शकों को दिया बड़ा तोहफा, घटाए 'द साबरमती रिपोर्ट' की टिकटों के दाम
एकता कपूर का दर्शकों को बड़ा तोहफा

एकता कपूर ने दर्शकों को दिया बड़ा तोहफा, घटाए 'द साबरमती रिपोर्ट' की टिकटों के दाम

Nov 27, 2024
03:39 pm

क्या है खबर?

रंजन चंदेल के निर्देशन में बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी 2002 में गुजरात में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने पत्रकार बन एक बार फिर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। भले ही विक्रांत की अदाकारी की चारों ओर सराहना हो रही है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही। अब फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है।

द साबरमती रिपोर्ट

महज 99 में देखें फिल्म

दरअसल, 'द साबरमती रिपोर्ट' को आप 29 नवंबर, 2024 को महज 99 रुपये में देख पाएंगे। राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के खास मौके पर एकता का यह दर्शकों को तोहफा है। एकता ने इस खबर की जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'इस सिनेमा दिवस पर साहस और सच्चाई की कहानी का अनुभव करें।' सैकनिल्क के मुताबिक, 'द साबरमती रिपोर्ट' ने अब तक 20.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी फिल्म का हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट