
'क्वीन' का आएगा सीक्वल, 'कहानी 3' और 'मुझझे शादी करोगी 2' की लिखी जा रही कहानी
क्या है खबर?
कंगना रनौत की फिल्म 'क्वीन' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 7 मार्च, 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 93.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब लगभग 11 साल बाद 'क्वीन' के सीक्वल को लाने की तैयारी हो रही है। 'क्वीन 2' की कहानी लिखकर तैयार है।
दूसरी किस्त में भी कंगना अपने किरदार को दोहराती हुई नजर आएंगी।
मुझझे शादी करोगी
'मुझझे शादी करोगी' की कहानी पर काम शुरू
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'क्वीन 2' के अलावा सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म 'मुझझे शादी करोगी' का सीक्वल भी बन रहा है। फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो चुका है।
यह फिल्म 30 जुलाई, 2004 को दर्शकों के बीच आई थी और इसका निर्देशन डेविड धवन में किया था। फिल्म में अक्षय और सलमान के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं।
हालांकि, 'मुझझे शादी करोगी' के सीक्वल में 3 युवा कलाकार नजर आएंगे।
कहानी 3
'कहानी 3' भी कतार में
इतना ही नहीं, विद्या बालन की 'कहानी' की तीसरी किस्त पर भी काम शुरू हो चुका है। इस फिल्म का पहला भाग 2012 में रिलीज हुआ था, वहीं इसका सीक्वल 2016 में आया था।
अब 'कहानी' की तीसरी किस्त बन रही है। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है।
'कहानी' और 'कहानी 2' का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया था और तीसरे भाग का निर्देशन भी वही करेंगे। विद्या इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।