Page Loader
विवेक ओबेरॉय ने 'धारावी बैंक' में अपने किरदार के लिए ने बढ़ाया 10 किलो वजन
विवेक ओबेरॉय ने अपने किरदार के लिए ने बढ़ाया 10 किलो वजन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vivekoberoi)

विवेक ओबेरॉय ने 'धारावी बैंक' में अपने किरदार के लिए ने बढ़ाया 10 किलो वजन

Nov 20, 2022
04:29 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की वेब सीरीज 'धारावी बैंक' 19 नवंबर को MX प्लेयर पर रिलीज हुई है। इसमें सुनील और विवेक के बीच टक्कर देखने को मिली है। विवेक ने जेसीपी जयंत गावस्कर नामक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है। उनके किरदार को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। अब एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा कि उन्होंने इस किरदार के लिए अपना 10 किलो वजन बढ़ाया।

बयान

वजन बढ़ाने को लेकर विवेक ने कही ये बात

दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में विवेक ने अपने किरदार को लेकर कई राज खोले हैं। उन्होंने कहा, "इस किरदार के लिए मैंने निर्देशक समित कक्कड़ और लेखक के साथ करीब डेढ़ महीने तक समय बिताया। शारिरिक रूप से इस प्रोजेक्ट के लिए काफी तैयारी की, ताकि इसमें मेरा रियल पुलिस ऑफिसर का किरदार लगे। इस रोल में अच्छे से ढलने के लिए मैंने अपना 10 किलो वजन बढ़ाया।"

तैयारी

वजन बढ़ाने में लगे चार महीने, अभिनेता ने बदला खान-पान

विवेक ने बताया कि उन्हें अपना 10 किलो वजन बढ़ाने में चार महीने का समय लग गया। इसके लिए उन्होंने अपने खान-पान की खुराक भी बढ़ा दी थी। उन्होंने बताया, "आमतौर पर मैं दिन में दो बार खान खाता हूं, लेकिन वजन बढ़ाने के लिए उस वक्त 6-7 बार खाना खाता था।" अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए वह जिम भी जाया करते थे। उन्होंने वजन बढ़ाने के लिए अपने आहार में दाल-रोटी और सब्जियों को शामिल किया था।

खुलासा

अपने करिदार के लिए आत्मकथा लिखते हैं विवेक

शूटिंग खत्म होने के बाद विवेक को वजन कम करने में काफी परेशानी हुई। उनकी मानें तो उन्हें अधिक खाना खाने की लत लग गई थी। उन्हें अपनी आदत बदलने में थोड़ा वक्त लगा। उन्होंने यह भी बताया कि किरदार की मानसिकता को समझने के लिए वह आत्मकथा लिखते हैं। इसलिए जयंत के किरदार के लिए भी उन्होंने करीब 20 पन्नों की आत्मकथा लिखी। इस तरह उन्होंने अपने कैरेक्टर पर काफी मेहनत की।

वेब सीरीज

ऐसी है वेब सीरीज 'धारावी बैंक'

सीरीज से सुनील ने OTT प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया है। वह एक अंडरवर्ल्ड डॉन थलाइवन के किरदार में हैं। दूसरी ओर विवेक पर अपराध को नियंत्रित करने का जिम्मा है। इसमें एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती (धारावी) की कहानी को दिखाया गया है। इस सीरीज की शूटिंग भी धारावी में ही हुई है। इसमें सोनाली कुलकर्णी, फ्रेडी दारूवाला, शांति प्रिया, सिद्धार्थ मेनन, चिन्मय मंडलेकर और समित कक्कड़ जैसे कलाकार दिखे हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

विवेक के पिता सुरेश ओबेरॉय अपने जमाने के दिग्गज अभिनेता रहे हैं। विवेक को 'साथिया', 'मस्ती' और 'युवा' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के चलते काफी वाहवाही मिली। 'शूटआउट एट लोखंडवाला' से उन्हें खास पहचान मिली।