सुनील शेट्टी को पहली फिल्म के बाद मिली थी घर जाकर इडली बेचने की सलाह
सुनील शेट्टी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। आज भले ही पर्दे पर उनकी सक्रियता कम हो गई हो, लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब साल में एक के बाद एक उनकी कई फिल्में रिलीज होती थीं। सुनील का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं थी। लिहाजा उन्होंने जो कुछ भी पाया, वो अपने बलबूते हासिल किया। हाल ही में उन्होंने बताया कि पहली फिल्म के बाद उन्हें वापस घर लौटने की सलाह दी गई थी।
फिल्म हिट होने के बावजूद सुनील की हुई आलोचना
सुनील ने एक पॉडकास्ट में यह खुलासा किया। उन्होंने कहा, "जब मेरी पहली फिल्म 'बलवान' रिलीज हुई थी, तब सबसे बड़े फिल्म समीक्षकों में से एक ने मेरे बारे में अपने रिव्यू में यह लिखा था, 'वापस घर जाइए और जाकर इडली बेचने का काम करिए।" उन्होंने कहा, "मेरी फिल्म हिट रही थी और मुझे एक एक्शन हीरो के तौर पर स्वीकार किया गया था। यह सही नहीं था। इन शब्दों से मैं बुरी तरह प्रभावित हुआ था।"
समीक्षक की समीक्षा से हताश नहीं हुए सुनील
सुनील ने आगे कहा कि उन्हें देख बच्चे को लग रहा था कि अगला अमिताभ बच्चन यही है। हालांकि, समीक्षक की आलोचना से नहीं और इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया। सुनील ने अपने करियर की शुरुआत 31 की उम्र में की थी। इस फिल्म का नाम 'बलवान' था, जिसमें दिव्या भारती उनके साथ नजर आई थीं, वहीं इसका निर्देशन दीपक आनंद ने किया था। फिल्म में सुनील ने इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह का किरदार निभाया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
एक फोटोशूट के दम पर सुनील को 'बलवान' मिली थी। निर्देशक को उनका फोटोशूट बेहद पसंद आया था। इस फिल्म में सुनील ने सबसे पहले अपनी बॉडी दिखाई थी और लोग उनको फॉलो करने लगे थे। इसमें उनके एक्शन के दर्शक मुरीद हो गए थे।
अंडरवर्ल्ड से कैसे निपटते थे सुनील?
सुनील ने इससे पहले बताया था कि वह उस वक्त फिल्मों में आए, जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड का खूब दबदबा हुआ करता था। उन्हें धमकियों भरे फोन आते थे, लेकिन वह उल्टा फोन करने वालों यानी गुंडों को ही उनके ही अंदाज में सुना दिया करते थे। पुलिस ने भी उनसे कहा था कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, लेकिन सुनील अपनी बातों पर अड़े रहने वाले थे कि वह कुछ भी गलत काम का हिस्सा नहीं बनेंगे।
सुनील की आने वाली फिल्में
सुनील ने अपने करियर में 'दिलवाले', 'गद्दार', 'धड़कन', 'बॉर्डर', 'मोहरा' और 'गोपी किशन' जैसी कई सफल फिल्मों के जरिए दर्शकों के बीच अपने अभिनय का लोहा मनवाया। अब वह जल्द ही अनुराग कश्यप की फिल्म 'फाइल नंबर 323' में नजर आएंगे। इसके अलावा सुनील फिल्म 'हेरा फेरी 3' में एक बार फिर दर्शकों को लोटपोट करते दिखेंगे। 'रेस 4', 'वेलकम टू द जंगल' और 'सूर्या' जैसी फिल्में भी उनके खाते से जुड़ी हैं।