'साथिया' के 20 साल पूरे: विवेक ओबेरॉय ने बताया उन्हें कैसे मिली थी फिल्म
अभिनेता विवेक ओबेरॉय की 'साथिया' 20 दिसंबर, 2002 को सिनेमाघरों में आई थी। मंगलवार को फिल्म अपनी रिलीज की 20वीं वर्षगांठ मनाएगी। फिल्ममेकर शाद अली ने इसका निर्देशन किया है। बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में विवेक ने फिल्म से जुड़े कई राज खोले हैं। उनका कहना है कि मेकर्स इस फिल्म को अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा के साथ बनाने वाले थे। उन्होंने खुद बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली।
शाद ने कहा कि मुझे यह फिल्म करनी होगी- विवेक
विवेक ने कहा, "जब मैं निर्देशक शाद से मिला तो उन्होंने कहा, 'यार मुझे ये फिल्म मिल गई है।' मुझे लगता है कि इस फिल्म में शायद अभिषेक और प्रीति अभिनय करने वाले थे। इसी बीच मैंने 'कंपनी' की शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन 'साथिया' की शूटिंग शुरू नहीं हुई थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे उनकी फिल्म करनी होगी।" बता दें, विवेक के साथ इस फिल्म में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और तब्बू नजर आए थे।