LOADING...
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' का प्रोमो जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 
'धड़क 2' का प्रोमो आया सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' का प्रोमो जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म 

Jul 25, 2025
04:57 pm

क्या है खबर?

शाजिया इकबाल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धड़क 2' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है। खास बात यह है कि इस फिल्म के हीरो सिद्धांत चतुर्वेदी हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब रिलीज से 7 दिन पहले निर्माताओं ने 'धड़क 2' का धमाकेदार प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है।

धड़क 2

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

प्रोमो में सिद्धांत और तृप्ति की खूबसूरत केमिस्ट्री दिख रही है। दोनों एक-दूजे से इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। इस जोड़े की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस रोमांटिक ड्रामा में तृप्ति ने विधि और सिद्धांत ने नीलेश की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में आशीष चौधरी, विपिन शर्मा, मंजिरी पुपला, दीक्षा जोशी, अशवंत लोधी, अमित जाट, प्रियांक तिवारी, मयंक खन्ना और आदित्य ठाकरे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो