Page Loader
कान्स 2025: करण जौहर ने रेड कार्पेट पर लूटी महफिल, ईशान खट्टर भी छाए
करण जौहर ने रेड कार्पेट पर लूटी महफिल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

कान्स 2025: करण जौहर ने रेड कार्पेट पर लूटी महफिल, ईशान खट्टर भी छाए

May 21, 2025
10:16 am

क्या है खबर?

नीरज घेवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'होमबाउंड' का प्रीमियर 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने वाला है। इससे पहले फिल्म के सितारे जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए। फिल्म के निर्माता करण जौहर ने भी कान्स 2025 में कदम रखा और महफिल लूट ली। इस वक्त उनका लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बता दें कि करण की ड्रेस को जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

लुक

ईशान खट्टर भी छाए

कान्स 2025 में करण ने सफेद रंग की शर्ट के साथ काली रंग की पैंट पहनी थी। अपने लुक को पूरा करने के लिए इसके साथ उन्होंने सफेद रंग का लंबा कोट कैरी किया। करण का यह लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। उधर, ईशान इस समारोह में महरून रंग के आउटफिट में नजर आए। बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज बीते 13 मई को हुआ था और यह कार्यक्रम 24 मई तक चलने वाला है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ईशान का लुक