
रणवीर सिंह ने पहली बार मिलाया बॉबी देओल से हाथ, श्रीलीला के साथ जमेगी जोड़ी
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आने वाले समय में कई बड़ी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। इन दिनों वह फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। इसके अलावा रणवीर के पास फिल्म 'डॉन 3' भी हैं, जिसके निर्देशन की कमान फरहान अख्तर ने संभाली है। अब रणवीर के खाते से एक और बड़ी फिल्म जुड़ गई है, जिसके शीर्षक का ऐलान जल्द होने वाला है।
रिपोर्ट
श्रीलीला के साथ रोमांस करेंगे रणवीर
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर ने अपनी आगामी फिल्म के लिए दिग्गज अभिनेता बॉबी देओल से हाथ मिलाया है। दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों के बीच पहला सहयोग होगा, जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में रणवीर की जोड़ी 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' में नजर आईं अभिनेत्री श्रीलीला के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
फिल्म
अगले हफ्ते होगा शीर्षक का ऐलान
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि रणवीर, श्रीलीला और बॉबी पहली बार एक फिल्म के लिए साथ आ गए हैं। तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक अब बेताब हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के शीर्षक का ऐलान अगले हफ्ते होने वाला है। इसी के साथ फिल्म से तीनों सितारों की पहली झलक सामने आएगी। बता दें कि हाल ही में बॉबी और श्रीलीला को एक साथ में महबूब स्टूडियो में देखा गया था।