
जो रूट के लिए यादगार रहा मैनचेस्टर टेस्ट, इन दिग्गजों को पछाड़ा
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिग (13,378), जैक्स कैलिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) को पछाड़ते हुए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह मुकाम भारत के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 120वां रन बनाते ही हासिल किया। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
रूट अब सिर्फ तेंदुलकर से पीछे
रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान कमाल की बल्लेबाजी की। पोटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेले थे और इसकी 287 पारियों में 51.85 की उम्दा औसत के साथ 13,378 रन बनाने में सफल रहे थे। उनके बल्ले से 41 शतक और 62 अर्धशतक निकले थे। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। रूट के अब 13,378 से ज्यादा रन हैं।
शतक
रूट टेस्ट में जड़ चुके हैं 37 शतक
रूट अपने 157वें टेस्ट में खेलते हुए 13,290 से ज्यादा रन बना चुके हैं और उनकी औसत 50 से ऊपर की है। उनके नाम 37 शतक है जो इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें स्थान पर है। रूट ने 103 बार 50+ का स्कोर बनाया है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। उन्होंने हाल ही में घरेलू सरजमीं पर 7,000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
भारत
भारत के खिलाफ रूट ने पूरे किए थे 3,000 रन
रूट हाल ही में भारत के खिलाफ 3,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। भारत के खिलाफ अपने 34वें टेस्ट में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। अब उनके नाम भारत के खिलाफ 3,100 से ज्यादा रन हैं। उनकी औसत 55 से ऊपर की है। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में वह स्टीव स्मिथ की बराबरी पर हैं।
सीरीज
सीरीज में की जोरदार वापसी
भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत रूट के लिए खास नहीं रही थी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ शुरुआती 2 मुकाबलों में वह लय में नहीं दिखे। हालांकि, लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने शानदार शतक लगाकर जबरदस्त वापसी की। उनकी इस अहम पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। रूट की फॉर्म वापसी भारतीय टीम के लिए बड़ी परेशानी साबित हो रही है।