
शहनाज गिल ने खरीदी चमचमाती मर्सिडीज GLS, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
क्या है खबर?
जानी-मानी गायिका और अभिनेत्री शहनाज गिल ने खुद को उपहार ने एक चमचमाती गाड़ी दी है। उन्होंने काली रंग की मर्सिडीज GLS खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
शहनाज ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी नई के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सपनों से लेकर ड्राइववे तक। मेरी मेहनत अब चार पहियों वाली है। वाकई बहुत खुश हूं। वाहेगुरु तेरा शुक्र है।'
कीमत
जानिए गाड़ी की कीमत
शहनाज ने जो गाड़ी खरीदी है, उसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जैसे ही शहनाज ने नई कार के साथ अपनी तस्वीरें साझा की वैसे ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता लग गया।
अनिल कपूर की बेटी और जानी-मानी फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने शहनाज को बधाई दी और लिखा, 'मुझे बहुत गर्व है।'
इसके अलावा हार्डी संधू और कुशा कपिला ने भी शहनाज को गाड़ी खरीदने के लिए बधाई दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Congratulations @ishehnaaz_gill 🫧🧿❤️🦋 for your new car 🚗 ase hi mehnat karte jayo baba ji hmesha chad di kala ch rakhe ✨🧿🦋🎁 you truly deserve all the success in your life 🧿✨🫧🫶🏼🎁 Touchwood 🧿✨🫧
— Muskan Juneja (@love_shehnaz) April 30, 2025
SHINE LIKE A SUPERSTAR ✨🫧@ishehnaaz_gill #ShehnaazGill
🫧🦋🌼 pic.twitter.com/byAzDRUDCb