कार्तिक आर्यन की 'आशिकी 3' में नजर आएंगी शहनाज गिल? अभिनेत्री ने बताई सच्चाई
अभिनेत्री, मॉडल और 'बिग बॉस 13' की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इन दिनों वह अपनी पहली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर अपने प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जो 21 अप्रैल को रिलीज होगी। बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा हैं कि शहनाज 'किसी का भाई...' के बाद कार्तिक आर्यन की 'आशिकी 3' में नजर आएंगी। हालांकि, अब शहनाज ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
ये सब निराधार अफवाहें हैं- शहनाज
बॉलीवुड बबल संग बातचीत के दौरान शहनाज ने कहा, "मैं कार्तिक से पूछूंगी क्या आप 'आशिकी 3' कर रहे हैं? तो दिमाग में मैं नहीं आई क्या? अफवाहों को क्या कहूं, कोई भी फिल्म आती है तो उसमें मेरा नाम जुड़ जाता है कि मैं कर रही हूं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये सब निराधार अफवाहें हैं।" बता दें, 'किसी का भाई...' के बाद शहनाज '100%' में नजर आएंगी, जिसमें जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही भी हैं।