Page Loader
शहनाज गिल ने किया बड़ा खुलासा, 'बिग बॉस 13' के लिए मिली थी सबसे कम फीस 
शहनाज गिल ने किया बड़ा खुलासा (तस्वीर: इंस्टा/@shehnaazgill)

शहनाज गिल ने किया बड़ा खुलासा, 'बिग बॉस 13' के लिए मिली थी सबसे कम फीस 

Apr 17, 2023
02:21 pm

क्या है खबर?

'पंजाब की कैटरीना' कही जाने वाली शहनाज गिल आजकल अपनी डेब्यू फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। दुनिया भर में मौजूद उनके प्रशंसक शहनाज को पर्दे पर देखने के लिए बेताब है। इस बीच शहनाज ने खुलासा किया कि 'बिग बॉस 13' के लिए निर्माताओं से उन्हें सबसे कम फीस मिली थी। गौरतलब है कि 'बिग बॉस 13' से शहनाज की लोकप्रियता पूरे देश में फैल चुकी है।

बयान

शहनाज बोलीं- मैं अब सबसे महंगी हूं

शहनाज ने कहा, "मुझे बिग बॉस 13 में बहुत कम फीस मिली थी। मैं उस दौरान सबसे सस्ती कंटेस्टेंट थी, लेकिन अब सबसे महंगी हूं।" 'बिग बॉस' के घर में शहनाज अपने हंसमुख अंदाज के लिए जानी जाती थीं। खासकर, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। 'किसी का भाई...' की बात करें तो यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी। इसमें पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी और अन्य कलाकार भी हैं।