Page Loader
शत्रुघ्न सिन्हा बोले- ये हिंदू-हिंदू क्या कर रहे? गोदी मीडिया जरूरत से ज्यादा चला रही है
शत्रुघ्न सिन्हा ने पहलगाम आतंकी हमले पर तोड़ी चुप्पी

शत्रुघ्न सिन्हा बोले- ये हिंदू-हिंदू क्या कर रहे? गोदी मीडिया जरूरत से ज्यादा चला रही है

Apr 24, 2025
12:47 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेत्रा शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेबाक बयानबाजी को लेकर अक्सर चचा में रहते हैं। एक बार फिर उनकी बयानबाजी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, हाल ही में शत्रुघ्न ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपनी राय मीडिया के सामने रखी। सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बॉलीवुड के तमाम सितारे इस हमले की कड़ी निंदा कर चुके हैं, लेकिन शत्रुघ्न कुछ ऐसा बोल गए हैं, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर हैं।

दो टूक

हिंदू-मुसलमान सब भारतीय हैं वहां अपने- शत्रुघ्न

शत्रुघ्न ने कहा, "क्या घटना घट गई है?" इस पर पत्रकार ने कहा, "वहां पर हिंदुओं के साथ जो है..." इतना सुनते ही शत्रुघ्न भड़क उठे। उन्होंने पलट कर सवाल दागते हुए पूछा, "ये हिंदुओं हिंदुओं क्यों कह रहे हैं? हिंदू-मुसलमान सब भारतीय हैं वहां अपने। ये गोदी मीडिया जरूरत से कुछ ज्यादा ही चला रही है। ये प्रोपैगेंडा वॉर ज्यादा चल रहा है हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी (नरेंद्र मोदी) की तरफ से और उनके ग्रुप की तरफ से।"

मशवरा

"अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है"

शुत्रघ्न बोले, "मैं समझता हूं ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है। इसको बहुत ही गहराई के साथ देखना चाहिए। हमें ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए या ऐसा कुछ नहीं करना या कहना चाहिए, जिससे तनाव बढ़े। अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है।" शत्रुघ्न का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर एक बार फिर लोगों ने उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की मुस्लिम अभिनेता जहीर इकबाल से शादी को लेकर कुरेदना शुरू कर दिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए शत्रुघ्न सिन्हा का वीडियो

ट्रोलिंग

शत्रुघ्न के तेवर देख बरसे लोग

एक यूजर ने लिखा, 'ये खुद पाकिस्तानी एजेंट है। दूसरे ने लिखा, 'इनकी क्यों जल रही है?' एक और ने लिखा, 'नफरत हो गई है इनसे जब से इनकी बेटी की शादी हुई है', वहीं कुछ ने सवाल किया है, फिर यहां पीड़ित झूठ बोल रहे हैं क्या? कुछ ने सवाल पूछा कि अगर हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई हैं तो हिंदू बोलते ही गोली क्यों मारी? सबसे पहले तो हमें ऐसों को सबक सिखाना चाहिए, जो अपने होकर भी गद्दार निकलते हैं।'

हमला

22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ था बर्बर आतंकी हमला

पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलियां बरसाई थीं। इस खौफनाक खूनी खेल में 26 निर्दोषों की जान चली गई और कई घायल हुए। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF यानी लश्कर-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें चुन-चुनकर मारा। हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है और सरकार से आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है।