Page Loader
सलमान खान ने 'सिडनाज' के चाहने वालों को लगाई फटकार, कहा- क्या हमेशा कुंवारी रहेगी शहनाज?
सलमान खान ने लगाई 'सिडनाज' के चाहने वालों को फटकार (तस्वीर: इंस्टा/@beingsalmankhan)

सलमान खान ने 'सिडनाज' के चाहने वालों को लगाई फटकार, कहा- क्या हमेशा कुंवारी रहेगी शहनाज?

लेखन मेघा
Apr 17, 2023
04:31 pm

क्या है खबर?

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कई सारे सितारे नजर आने वाले हैं और शहनाज गिल भी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। सलमान इन दिनों फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं और इसी दौरान उन्होंने 'सिडनाज' के चाहने वालों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यह सब बंद करें, क्या शहनाज हमेशा कुंवारी रहेगी?

बयान

'सिडनाज' कहने पर सलमान ने जताई आपत्ति

दरअसल, सलमान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे। यहां जब कपिल शर्मा शहजान से सवाल करने लगे तो सलमान ने कहा, "सिद्धार्थ का देहांत हो गया है और पूरे सोशल मीडिया पर लोग सिडनाज करते हैं। अब वो इस दुनिया में नहीं है और जहां भी है, वो भी चाहेगा कि इनकी जिंदगी में कोई आए। शादी हो, बच्चे हो पर लोग सिडनाज कहते रहते हैं। क्या जिंदगी भर ये कुंवारी रहेगी?"

बयान

शहनाज को दी जिंदगी में आगे बढ़ने की सलाह

इसके आगे सलमान ने कहा, "शहनाज ने अगर ये जितने भी लोग सिडनाज सिजनाज करते हैं, उनमें से किसी एक को चुन लिया तो वो खुद बोलेगा कि हां यह ठीक है। ऐसे में बकवास बातें नहीं सुननी है, अपने दिल की सुनो और जिंदगी में आगे बढ़ो।" इस दौरान शहनाज बड़े ही ध्यान से अभिनेता की सभी बातों को सुनती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

बयान

पहले भी कई बार शहनाज को समझा चुके हैं सलमान

सलमान इससे पहले भी शहनाज से कई बार आगे बढ़ने की बात कह चुके हैं। हाल ही में ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी अभिनेता ने कहा था कि मैंने शहनाज को कहा है कि जिंदगी में आगे बढ़ो और अच्छा करो, जिस पर अभिनेत्री ने भी सहमति जताई थी। बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। इसमें पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम सहित कई सितारे नजर आएंगे।

विस्तार

'बिग बॉस 13' में मिले थे शहनाज और सिद्धार्थ 

शहनाज और सिद्धार्थ 'बिग बॉस 13' में साथ दिखाई दिए थे। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था और तभी से इन्हें 'सिडनाज' कहा जाने लगा। शो खत्म होने के बाद भी दोनों अक्सर साथ में दिखाई देते थे और दोनों ने 2 म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था। 2021 में सिद्धार्थ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था, जिससे शहनाज बुरी तरह टूट गई थीं और काफी समय बाद काम पर लौटी थीं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

सलमान अब जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं और इसके बाद वह शाहरुख खान के साथ 'टाइगर वर्सेज पठान' का भी हिस्सा हैं। शहनाज साजिद खान की '100%' में दिखाई देंगी।