Page Loader
विनीत कुमार सिंह की फिल्म 'मैच फिक्सिंग' की नई रिलीज का ऐलान, नया पोस्टर भी जारी
'मैच फिक्सिंग' को मिली नई रिलीज तारीख (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

विनीत कुमार सिंह की फिल्म 'मैच फिक्सिंग' की नई रिलीज का ऐलान, नया पोस्टर भी जारी

Jan 03, 2025
11:32 am

क्या है खबर?

अभिनेता विनीत कुमार सिंह का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की सूची में शामिल है, जिन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर प्रशंसकों के बीच खास जगह बनाई है। पिछली बार उन्हें वेब सीरीज 'रंगबाज: डर की राजनीति' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। यह ZEE5 पर उपलब्ध है। पिछले काफी समय से विनीत अपनी आगामी फिल्म 'मैच फिक्सिंग' को लेकर चर्चा में हैं। आखिरकार अब फिल्म की नई रिलीज तारीख का ऐलान हो गया है।

रिलीज तारीख

10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी फिल्म

राजनीतिक थ्रिलर 'मैच फिक्सिंग: द नेशन एट स्टेक' पहले 15 नवंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का नया पोस्टर भी सामने आया गया है, जिसमें तमाम सितारों की झलक दिख रही है। 'मैच फिक्सिंग' कंवर खताना की किताब 'द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर' से प्रेरित है। इसमें अनुजा साठे और मनोज जोशी जैसे सितारे भी नजर आएंगे। केदार गायकवाड़ ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर