दिव्या दत्ता ने विक्की कौशल की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोलीं- वो मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं
अभिनेता विक्की कौशल पिछले लंबे समय से अपनी फिल्म 'छावा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनकी जोड़ी दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। हाल ही में दिव्या ने फिल्म में सोयराबाई का किरदार निभाने के बारे में बात की। इसके साथ उन्होंने विक्की की तारीफ की।
विक्की बहुत प्यारे हैं- दिव्या
मिड-डे के साथ बातचीत में दिव्या ने कहा, "छावा एक बहुत अच्छी फिल्म है। जब आप यह देखेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जब निर्माताओं ने मुझे कहानी सुनाई थी तो मैंने उनसे कहा कि मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया है। यह आपको अलग दुनिया में ले जाएगी।" दिव्या ने विक्की की तारीफ करते हुए कहा, "विक्की बहुत प्यारे हैं। वह मेरे सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। हम सेट पर पंजाबी में बात करते थे।"
अगले साल 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
दिव्या ने आगे कहा, "विक्की सेट से तब तक नहीं जाते थे जब तक वह अपने सह-कलाकारों को संकेत नहीं दे दें। मैं उन्हें जाने के लिए कहती और वह मना कर देते। वह बहुत विनम्र हैं। विक्की को आप जैसी भूमिका देंगे, वो उसे बखूबी से निभा सकते हैं।" 'छावा' में विक्की महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 14 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।