विनीत कुमार सिंह की फिल्म 'मैच फिक्सिंग' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता विनीत कुमार सिंह को पिछली बार वेब सीरीज 'रंगबाज: डर की राजनीति' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। यह ZEE5 पर उपलब्ध है।
पिछले काफी समय से विनीत अपनी आगामी फिल्म 'मैच फिक्सिंग: द नेशन एट स्टेक' को लेकर चर्चा में हैं। यह राजनीतिक थ्रिलर 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
अब निर्माताओं ने 'मैच फिक्सिंग' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
मैच फिक्सिंग
इस किताब से प्रेरित है फिल्म की कहानी
'मैच फिक्सिंग' कंवर खताना की किताब 'द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर' से प्रेरित है। फिल्म की कहानी अनुज एस मेहता ने लिखी है। केदार गायकवाड़ ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।
इस फिल्म में विनीत के अलावा अनुजा साठे और मनोज जोशी जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में तमाम कलाकारों की झलक दिख रही है।
'मैच फिक्सिंग' से विनीत की झलक पहले ही सामने आ चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
POLITICAL-THRILLER 'MATCH FIXING' CENSORED... TRAILER OUT NOW... 15 NOV RELEASE... Political-thriller #MatchFixing is set for *theatrical release* on 15 Nov 2024... Here's #MatchFixingTrailer.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 23, 2024
Directed by #KedaarGaekwad, the film stars #VineetKumarSingh alongside #AnujaSathe and… pic.twitter.com/ZbxRuc0UGA