रवि किशन बोले- अपने उसूलों पर न टिका होता तो लोग मेरा भी फायदा उठा लेते
भाेजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रवि किशन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है, जिसमें हिंदी फिल्में भी शामिल हैं। पिछली बार वह किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में नजर आए थे और उनकी इस फिल्म में अपनी अदाकारी से एक बार फिर अभिनेता ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हाल ही में रवि ने कास्टिंग काउच पर बात की।
आप अच्छे दिखते हैं तो लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं- रवि
एक यूट्यूब चैनल से रवि ने कहा, "जब आप युवा और अच्छे दिखते हैं, फिट होते हैं, लेकिन आपके पास पैसे नहीं होते हैं तो कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। यह सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, कई क्षेत्रों में होता है। वे अपना हाथ आजमाते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह काम कर जाए।" उन्होंने बताया कि युवावस्था के दौरान कई बार उन्हें ऐसी स्थिति से दो-चार होना पड़ा। उनके पास ऐसे कई प्रस्ताव आए।
"सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं"
रवि बाेले, "मेरी शक्ल-सूरत-दुबली काया, लंबे बाल और कान की बाली अनचाहे लोगों का ध्यान आकर्षित करती थी। मैं हर किसी को बताना चाहूंगा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं, जिन्होंने ऐसे शॉर्टकट लेने की कोशिश की है और उन्हें बाद में इसका बहुत पछतावा हुआ है। वे नशे की लत में फंस गए हैं या फिर ऐसे शॉर्टकट अपनाकर उन्होंने आखिरकार अपनी जान ले ली है।"
अभिनेता बोले- अपना टाइम आएगा, बस धैर्य रखो
रवि कहते हैं, "मैंने तो किसी को शॉर्टकट तरीके से स्टार बनते नहीं देखा। अपने समय का इंतजार करो और धैर्य रखो। मैं खुद से कहता था कि एक दिन मेरे लिए सूरज उगेगा। मैं अपने उसूलों पर टिका रहा और कभी अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। 90 के दशक में मेरे सभी दोस्त अक्षय कुमार और अजय देवगन सुपरस्टार बन गए, लेकिन मैंने अपने समय का इंतजार किया।"
किशोरावस्था में बिहार छोड़ मुंबई चले आए थे रवि
रवि किशोरावस्था में ही बिहार में अपना गांव छोड़ मुंबई चले आए थे, जहां उन्हें अपनी अत्यधिक गरीबी से बचने की सख्त जरूरत थी। इस चुनौतीपूर्ण दौर में ही कुछ लोगों ने उनकी कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश की थी। उधर इस साल आई वेब सीरीज 'मामला लीगल है' में अपने शानदार अभिनय के लिए भी रवि ने खूब वाहवाही लूटी, वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी उन्होंने अपनी भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया।