चंद्र सिद्धार्थ की तेलुगु फिल्म की हीरोइन बनीं तब्बू, कहानी पर शुरू हो गया काम
अभिनेत्री तब्बू को पिछली बार फिल्म 'औरों में कहां दम था' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। इन दिनों उन्हें वेब सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' में देखा जा रहा है। अब तब्बू की आगामी फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, अभिनेत्री ने अगली फिल्म के लिए जाने-माने निर्देशक चंद्र सिद्धार्थ से हाथ मिलाया है।
तब्बू को पसंद आ गई कहानी
जूम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तब्बू और सिद्धार्थ एक बार फिर से साथ आ गए हैं। निर्देशक एक तेलुगु थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। फिल्म 'ईदी संगति' (2008) के बाद यह तब्बू और सिद्धार्थ के बीच दूसरा सहयोग होगा। तब्बू को फिल्म की कहानी पसंद आ गई हैं और इसे करने के लिए वह तैयार हैं। फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो चुका है।
फिल्म 'भूत बंगला' भी नजर आएंगी तब्बू
तब्बू के पास अक्षय कुमार की फिल्म 'भूत बंगला' भी है। इसके निर्देशन की कमान प्रियदर्शन ने संभाली है। एकता कपूर इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। अक्षय और प्रियदर्शन के साथ यह तब्बू का दूसरा सहयोग है। इससे पहले तीनों 'हेरा फेरी' (2000) में साथ काम कर चुके हैं। अभिनेत्री वामिका गब्बी भी फिल्म की कास्ट में शामिल हो गई हैं। 'भूत बंगला' को 2 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।